More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशविदिशा में प्यार का पागलपन, प्रेमी ने महिला और उसकी बच्ची को...

    विदिशा में प्यार का पागलपन, प्रेमी ने महिला और उसकी बच्ची को उतारा मौत के घाट

    विदिशा: प्यार जब पागलपन बन जाए, तो उसका अंजाम कितना भयानक हो सकता है, इसका उदाहरण सोमवार रात विदिशा जिले के गंजबासौदा में देखने को मिला. वार्ड क्रमांक 8 के एक किराए के मकान में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी. यह हादसा सिर्फ एक झगड़े की परिणति नहीं था, यह प्रेम के नाम पर किया गया वह अपराध था, जिसने पूरे शहर को सन्न कर दिया.

    रात में हुआ विवाद, सुबह मिली लाशें

    मृतक महिला पिछले कुछ महीनों से अनुज उर्फ राजा विश्वकर्मा के साथ किराए के मकान में रह रही थी. बताया जा रहा है कि रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ. गुस्से में आकर अनुज ने पहले ढाई साल की बच्ची का गला दबाया, फिर महिला की भी हत्या कर दी. सुबह जब मकान मालिक को कुछ संदेह हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हिरासत में आरोपी

    सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी, एसडीओपी शिखा भलावी और विदिशा से पहुंची विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. घटनास्थल से कुछ पेपर नोट भी मिले, जिसमें आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकारते हुए लिखा था कि वह महिला से विवाह करना चाहता था, लेकिन वह अब किसी और के संपर्क में थी.

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि "सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि 31 वर्षीय महिला की हत्या हुई है. हत्या उसके साथ रहने वाले राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा ने की है. दरअसल, यह महिला अपने पति को छोड़ इस शख्स के साथ कुछ महीनों से रह रही थी. महिला के दो बच्चे थे, एक लगभग तीन साल और दूसरी 7 वर्ष की बच्ची है. जहां प्रेमी अनुज ने छोटी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद महिला को भी मार डाला.

     

     

      मामले में पुलिस को अन्य सबूत भी मिले हैं. आरोपी ने कुछ नोट लिखकर छोड़े हैं. जिसमें उसने कहा कि वह इस महिला से शादी करना चाह रहा था, लेकिन वह किसी और के साथ जाना चाह रही थी. इसलिए उसने हत्या की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जहां आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here