भारतीय शिक्षा के बारे में विधायक योगी ने की भागवत से चर्चा
अलवर। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने कोच्चि स्थित अमृता विश्वविद्यापीठ में आयोजित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महंत बालक नाथ योगी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली में भारतीयता, नैतिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करना रहा। संगोष्ठी में “विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करने हेतु शिक्षा और संस्कृति के समन्वय पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली का भारतीय दृष्टिकोण से पुनर्निर्माण अत्यावश्यक है। इस दिशा में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
कार्यक्रम के दौरान महंत बालक नाथ ने सरसंघचालक मोहन भागवत जी से विशेष भेंट कर भारतीय शिक्षा के भविष्य, संस्कृति संवर्धन और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श भी किया।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c


