केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने विपक्ष पर लगाए आरोप
जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जब उनके पास जनहित के वास्तविक मुद्दे समाप्त हो जाते हैं, तब वे झूठे नैरेटिव गढ़ने लगते हैं, ताकि अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रख सकें। उन्होंने कहा कि मालेगांव मामले में कोर्ट के हालिया फैसले ने एक बार फिर विपक्ष के झूठ को उजागर कर दिया है।
शनिवार को अपने गृह जनपद जोधपुर पहुंचे शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि संविधान बदलने, आरक्षण समाप्त करने, और चुनाव प्रणाली से छेड़छाड़ जैसे गंभीर विषयों पर बार-बार झूठ फैलाया गया है। अब स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) प्रक्रिया को लेकर भी इसी प्रकार का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
सिंह ने कहा कि “देश की जनता अब विपक्ष का चरित्र जान चुकी है। सत्य को कुछ समय के लिए छिपाया जा सकता है, लेकिन मिटाया नहीं जा सकता। मालेगांव केस में कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर इनका चेहरा बेनकाब हुआ है और सत्य की जीत हुई है,”।
भगवान बुद्ध की अस्थियों की घर वापसी को बताया ऐतिहासिक क्षण
भगवान बुद्ध की 127 साल पुरानी अस्थियों को भारत वापस लाने के प्रयास को ऐतिहासिक बताते हुए शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार ने यह असंभव प्रतीत होने वाला कार्य भी संभव कर दिखाया।
उन्होंने बताया कि यह अस्थियाँ कपिलवस्तु के पीपरवाह क्षेत्र से 1898 में खुदाई के दौरान मिली थीं, जिन्हें अंग्रेज अपने साथ इंग्लैंड ले गए थे और फिर वह धरोहर अमेरिका पहुँच गई। जब हाल ही में उनकी नीलामी की खबर सामने आई, तो भारत सरकार ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए नीलामी रुकवाई और भारत के सांस्कृतिक अधिकारों का दावा पेश किया।
“यह पहल न सिर्फ सांस्कृतिक आत्मगौरव का क्षण है, बल्कि आने वाले समय में अन्य धरोहरों की वापसी का रास्ता भी खोलती है,” – गजेंद्र सिंह शेखावत
भारत की अर्थव्यवस्था सुरक्षित, टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है। उन्होंने बताया कि चूंकि भारत का प्रमुख निर्यात सेवा क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए इस तरह के व्यापारिक दबावों से भारत बुरी तरह प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को एक बड़े अवसर के रूप में बताया और कहा कि यह क्षेत्र ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html