More
    Homeखेलटेस्ट इतिहास में जो रूट ने जोड़ा नया अध्याय, भारत के खिलाफ...

    टेस्ट इतिहास में जो रूट ने जोड़ा नया अध्याय, भारत के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड

    नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और ओवल में भी इस टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे और एक टेस्ट में सीरीज में कुल शतकों के 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी हुई। वहीं, इस सीरीज में 14 बार 300 से ज्यादा के स्कोर बने। इस मामले में इस सीरीज ने 96 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भी कमाल कर दिया और ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं…

    70 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी

    दरअसल, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में 21 शतक लगे। इनमें शुभमन गिल के चार शतक, जो रूट के तीन शतक, केएल राहुल, हैरी ब्रुक, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के दो-दो शतक शामिल हैं। रवींद्र जडेजा, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, ओली पोप, बेन स्टोक्स और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक लगाया। इस तरह इस सीरीज ने 1955 के एक टेस्ट सीरीज की बराबरी की। 1955 में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में 21 शतक लगे थे। वहीं, इस सीरीज में दोनों टीमों ने मिलाकर 14 बार 300+ का स्कोर बनाया। यह 1928/29 के बाद पहली बार है, जब एक टेस्ट सीरीज में 14 बार 300 या इससे ज्यादा के स्कोर बने। 1928/29 में एशेज सीरीज में भी 14 बार ऐसा हुआ था।

    रूट शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में दर्ज

    जो रूट ने टेस्ट करियर का 39वां शतक जड़ा। उन्होंने 152 गेंद में 12 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रुक ने 10वां टेस्ट शतक लगाया। रूट ने इस पारी के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाए। वहीं, महान सुनील गावस्कर और रूट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाए। यह रूट का भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16वां शतक है, जो स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।

    चौथी पारी के विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं जो रूट

    रूट और ब्रूक के बीच 195 रनों की साझेदारी भारत के खिलाफ चौथी पारी में इंग्लैंड की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रूट और बेयरस्टो ने 2022 में एजबेस्टन में टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 269 रन जोड़े थे। इंग्लैंड में जो रूट का यह 24वां टेस्ट शतक है। घरेलू टेस्ट मैचों में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है। इससे पहले रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में, जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका में और महेला जयवर्धने श्रीलंका में 23-23 शतक बनाए थे। इतना ही नहीं, रूट टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट की चौथी पारी में 13 शतक लगाए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल, क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ की बराबरी की।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here