More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दुर्ग दौरे पर, किसानों से...

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दुर्ग दौरे पर, किसानों से करेंगे सीधा संवाद

    Shivraj Singh Chauhan Durg Visit :  केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर किसानों से सीधे संवाद करेंगे और कृषि से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री सुबह 10 बजे रायपुर से कार द्वारा दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे। उनका पहला कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम गिरहोला में प्रस्तावित है। यहां वे उच्च कृषि ग्राम गिरहोला पहुंचकर कृषि फार्म का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे आधुनिक कृषि पद्धतियों, फसल उत्पादन, सिंचाई व्यवस्था और किसानों द्वारा अपनाई जा रही नवाचार तकनीकों का अवलोकन करेंगे।

    कृषि फार्म भ्रमण के बाद मंत्री दोपहर 12 बजे ग्राम खपरी पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय किसानों, कृषि अधिकारियों और ग्रामीण प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और किसानों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे।

    इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे शिवराज सिंह चौहान कुम्हारी पहुंचेंगे, जहां किसान मेले का आयोजन किया गया है। किसान मेला कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर किसानों को संबोधित करेंगे। मेले में कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीज, जैविक और प्राकृतिक खेती, ड्रोन तकनीक, कृषि यंत्र, मृदा परीक्षण और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here