More

    एसी लक्जरी बस दिलाने के नाम पर ट्रेवल्स मालिक से की 29.84 लाख की धोखाधड़ी

    एसी लक्जरी बस दिलाने के नाम पर 29.84 लाख रुपए की धोखाधड़ी

    अलवर. शहर एक व्यक्ति ट्रेवल्स मालिक से एसी लक्जरी बस दिलाने के नाम पर 29.84 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। ट्रेवल्स मालिक ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाए, लेकिन थाने में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। ट्रेवल्स मालिक ने कोर्ट में धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी। इस पर कोर्ट ने पुलिस को इस्तगासे के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। बाद में शहर कोतवाली थाने में 29.84 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

    मल्होत्रा बस सर्विस के मालिक विनीत मल्होत्रा ने बताया कि दलाल हरबंशलाल ने उसे गुजरात के एक व्यक्ति से एसी लक्ज़री बस दिलाने का भरोसा दिलाया और बस दिलाने के नाम पर उससे 29.84 लाख रुपए भी ले लिए। विनीत मल्होत्रा ने बताया कि दलाल हरबंशलाल को उसने  यह राशि किश्तों में नगद और बैंक से ट्रांसफर के ​जरिए दी। पूरी राशि देने के बाद भी दलाल हरबंशलाल ने विनीत को एसी बस नहीं दिलवाई। विनीत ने दलाल से बस दिलाने के लिए सम्पर्क किया तो वह फरार हो गया। विनीत को 29.84 लाख की राशि देने के बाद भी जब एसी बस नहीं मिली और दलाल हरबंशलाल के फरार हो जाने पर उसने पुलिस में दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पुलिस थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में विनीत ने दलाल हरबंशलाल के खिलाफ एसी बस दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर न्यायालय ने दलाल हरबंशलाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश शहर कोतवाली पुलिस को दिए। इस्तगासा प्राप्त होने पर शहर कोतवाली पुलिस ने दलाल हरबंशलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। बाद में मामले में एसआई कांता कुमारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here