More
    Homeमनोरंजनकमबैक में धमाका! TRP लिस्ट में टॉप पर पहुंचा ‘क्योंकि सास भी......

    कमबैक में धमाका! TRP लिस्ट में टॉप पर पहुंचा ‘क्योंकि सास भी… 2’, अनुपमा हुई डाउन

    मुंबई : 30वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। पिछले हफ्ते सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से 25 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की। दर्शकों ने पहले ही हफ्ते में स्मृति ईरानी के इस सीरियल का इतना प्यार दिया कि यह टीआरपी चार्ट में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब हो गया। 25 साल बाद भी इस सीरियल का जादू महिला दर्शकों पर बरकरार है। जानिए, रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ और बाकी टीवी सीरियल ने टीआरपी चार्ट में कौन सी जगह हासिल की है। 

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को मिली इतनी टीआरपी 

    सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने पहले हफ्ते में ही 2.3 की टीआरपी हासिल की है। यह 30वें हफ्ते में सबसे ज्यादा टीआरपी रेंटिंग हासिल करने वाला सीरियल बना है। 25 साल के बाद टीवी पर वापसी करने के बावजूद इस सीरियल को ऑडियंस पसंद कर रही है।  

    दूसरे नंबर पर रहा ये सीरियल 

    30वें हफ्ते के टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ है। इसकी टीआरपी भी 2.3 है। लेकिन इस सीरियल के लिए अब मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। दरअसल ‘अनुपमा’ पिछले कुछ साल से टीआरपी चार्ट में टाॅप पर बन रहता था। अब ‘क्योंकि…’ सीरियल वापस आ चुका है तो इसकी टीआरपी कम हो सकती है। 

    टॉप 5 में मिली दो कॉमेडी सीरियल्स को जगह 

    इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को तीसरा स्थान मिला है, इसकी टीआरपी 2.0 है। वहीं दो कॉमेडी सीरियल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। शो ‘लाफ्टर शेफ’ को लिस्ट में चौथा स्थान मिला है, इसकी टीआरपी 2.0 है। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पांचवां स्थान मिला है, इसको 1.9 की टीआरपी मिली है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here