More
    Homeखेलभारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने...

    भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने भी बदली टीम

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मतलब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में नहीं है.

    भारतीय टीम में बदलाव नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने किए 3 बदलाव
    शुभमन गिल के मुताबिक टीम इंडिया अपने उसी प्लेइंग इलेवन के साथ एडिलेड में भी उतरी है, जिसके साथ पर्थ में पहला वनडे खेले थे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनकी टीम में एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा की वापसी हुई है. इन तीनों खिलाड़ियों ने जोश फिलिप्स, नाथन एलिस और मैट कुन्हेमन की जगह ली है.

    भारत की प्लेइंग 11
    रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
    मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड

    शुभमन गिल फिर हारे टॉस, पहले बल्लेबाजी
    इससे पहले टॉस के दौरान सिक्का एक बार फिर से भारतीय कप्तान शुभमन गिल के फेवर में नहीं गिरा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाजी के फैसले के बाद शुभमन गिल ने कहा कि पिच चूंकि कवर थी, ऐसे में वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मगर पहले बल्लेबाजी के लिए भी वो तैयार हैं.

    शुभमन गिल ने उम्मीद जताई कि बारिश इस मैच में दखल देती ना दिखे, जैसा कि पर्थ में खेले पहले वनडे में हुआ था.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here