More
    Homeबिजनेसजियो फाइनेंशियल ने ‎‎किया शेयरधारकों को 0.50 रुपए डिविडेंड का ऐलान

    जियो फाइनेंशियल ने ‎‎किया शेयरधारकों को 0.50 रुपए डिविडेंड का ऐलान

    नई दिल्‍ली । जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.50 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के पात्र होंगे। कंपनी की दूसरी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 28 अगस्त गुरुवार को होगी। एजीएम में डिविडेंड प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, इसका भुगतान एक हफ्ते के भीतर ‎किया जाएगा। वहीं एजीएम में वोटिंग के लिए कंपनी ने 21 अगस्त को कट-ऑफ डेट घोषित की है। इसी तारीख के आधार पर यह तय होगा कि कौन-कौन शेयरधारक एजीएम में भाग लेकर प्रस्तावों पर मतदान कर सकेंगे। शेयर बाजार की बात करें तो 8 अगस्त को बीएसई पर जियो फाइनेंशियल का शेयर 321.55 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव 325.30 से 1.15 फीसदी कम है। कंपनी का पीई रेशियो पिछले चार तिमाहियों से 50 से ऊपर बना हुआ है, जो निवेशकों का भरोसा दर्शाता है। कंपनी बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 2.04 लाख करोड़ रुपये है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह डिविडेंड घोषणा कंपनी की स्थिरता और मजबूत वित्तीय स्थिति का संकेत है। निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे रिकॉर्ड और कट-ऑफ डेट का ध्यान रखें ताकि डिविडेंड और वोटिंग अधिकारों का लाभ मिल सके।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here