More
    Homeखेलकांबली परिवार का दूसरा सितारा, जिनकी गेंदबाजी से थर्राते थे बल्लेबाज

    कांबली परिवार का दूसरा सितारा, जिनकी गेंदबाजी से थर्राते थे बल्लेबाज

    नई दिल्ली : विनोद कांबली के नाम से आप सब अंजान नहीं होंगे. भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी दोस्ती मशहूर रही है. लेकिन, विनोद कांबली सिर्फ इसीलिए नहीं जाने गए कि वो सचिन तेंदुलकर के दोस्त हैं. बल्कि उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से भी सुर्खियां बटोरी. विनोद कांबली के खेल को देख कुछ लोगों ने उन्हें सचिन से भी बेहतर बल्लेबाज आंका. खैर, आज हम यहां विनोद कांबली की नहीं. बल्कि उनके छोटे भाई की बात करेंगे. क्या आप जानते हैं कि विनोद कांबली के भाई कौन हैं? उनका नाम क्या है? और, वो करते क्या हैं?

    विनोद कांबली के भाई कौन हैं?

    विनोद कांबली के भाई का नाम वीरू कांबली है. वीरू अपने भाई विनोद की तरह बल्लेबाज नहीं बल्कि एक गेंदबाज हैं. विनोद कांबली तो बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. मगर वीरू कांबली अपने भाई की तरह बाएं नहीं बल्कि दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. वो दाएं हाथ से गेंद फेंकते हैं. उनकी घातक गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वो बल्लेबाज के पांव क्रीज से उखाड़ते दिख रहे हैं.

    वीडियो को शेयर करते हुए वीरू कांबली ने मैसेज भी दिया है, कि बहुत जल्दी ही वो बड़े एक्शन में लौटते दिखेंगे. हालांकि, कब और कहां, इस बारे में उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी.

    ये पहली बार है जब विनोद कांबली के भाई के होने का जिक सामने आया है. इससे पहले विनोद कांबली के भाई को लेकर शायद ही कुछ देखने और सुनने को नहीं मिला था. लेकिन, अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें गेंदबाजी कर रहे वीरू कांबली को विनोद कांबली का भाई होने का दावा किया गया है. इस बात की पुष्टि वीरू कांबली के इंस्टाग्राम पोस्ट से भी होती दिखती है, जहां अपने बड़े भाई विनोद कांबली के साथ उनकी तस्वीरें भी पोस्ट हैं.

    स्टाइल में एक जैसे दोनों, विनोद बल्लेबाज तो वीरू गेंदबाज

    विनोद और वीरू कांबली का चेहरा काफी हद तक एक दूसरे से मिलता है. दोनों का स्टाइल भी एक जैसा है. दोनों भाई क्रिकेट को लेकर क्रेजी भी रहे हैं. बस एक फर्क यही है कि एक बल्लेबाज रहा है तो दूसरा गेंदबाज. हालांकि, जिस तरह की वीरू कांबली की कद-काठी रही है, उसे देखते हुए तेज गेंदबाज वाली इमेज उन पर जंचती दिखती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here