More
    Homeराजस्थानजयपुरराजस्थान में बड़ा प्रशासनिक एक्शन, पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटने वाले अधिकारी...

    राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक एक्शन, पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटने वाले अधिकारी पर गिरी गाज

    राजस्थान में एक एसडीएम छोटू लाल शर्मा को पेट्रोलपंप कर्मचारी को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्शन लिया है। एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है।

    अधिकारियों के अनुसार, भीलवाड़ा में एक CNG पंप स्टाफ को थप्पड़ मारने के आरोप में एसडीएम को सस्पेंड किया गया है। इस थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

    गुरुवार देर रात जारी हुआ आदेश

    राजस्थान के पर्सनल डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक आदेश पारित किया और एसडीएम छोटू लाल शर्मा को निलंबित कर दिया। शर्मा प्रतापगढ़ में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर तैनात थे। ऑर्डर में कहा गया है कि सस्पेंशन के दौरान शर्मा जयपुर में पर्सनल डिपार्टमेंट के सेक्रेटेरिएट से जुड़े रहेंगे।

    क्यों हुआ ये एक्शन

    गौरतलब है कि ये एक्शन तब लिया गया जब, बुधवार को छोटूलाल शर्मा और एक कर्मचारी के झगड़े का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। कथित तौर पर एसडीएम ने पेट्रोलपंप कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई।

    बता दें कि CCTV कैमरे में कैद हुई इस घटना में SDM कर्मचारियों से बहस करते हुए दिखे, जिन्होंने कथित तौर पर दूसरी गाड़ी से पहले अपनी गाड़ी में फ्यूल भरने से मना कर दिया था।

    प्रकरण के बारे में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों (दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा) को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच चल रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here