More

    स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा अलर्ट, भोपाल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान

    भोपाल, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनज़र सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाने, यात्रियों में विश्वास का माहौल स्थापित करने तथा आपराधिक तत्वों को रेलवे परिसर से दूर रखने के उद्देश्य से भोपाल स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, भोपाल डॉ. अभिषेक के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया  ने बताया कि अभियान के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों, प्रवेश द्वारों एवं आगमन/प्रस्थान क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया। आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की गहन जाँच की गई, साथ ही पार्सल बुकिंग केंद्र पर बुक हो रहे पार्सलों की भी विस्तृत जांच की गई। स्टेशन के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई, ताकि हर आने-जाने वाले व्यक्ति की निगरानी और जांच सुनिश्चित की जा सके।

    विशेष रूप से, विस्फोटक सामग्री की पहचान और रोकथाम के लिए स्निफर डॉग के माध्यम से तलाशी अभियान भी चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेल सुरक्षा बल को देने के लिए प्रेरित किया गया।
    इस चेकिंग अभियान में निरीक्षक भोपाल मनीष कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने भाग लिया और पूरे स्टेशन क्षेत्र में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि आगामी दिनों में भी इस तरह की सघन चेकिंग जारी रहेगी, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here