More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़स्वतंत्रता दिवस पर राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा

    स्वतंत्रता दिवस पर राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा

    राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा देख लोग सिहर उठे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नेशनल हाईवे 53 पर बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास एक अर्टिगा कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। कार और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।

    धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे युवक

    मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त और वीकेंड की छुट्टी के चलते सभी 6 मृतक युवक इंदौर से ओडिशा की ओर धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन छह युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी। घायल ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    कंट्रोल खोकर दूसरी लेन में गई कार

    जानकारी के अनुसार चिरचारी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। और कार में सवार सात में से छह युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक युवक जो कार का ड्राइवर था, वो गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया होगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here