More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशलीला साहू के जीवन में आई नई रोशनी, घर में जन्मी नन्ही...

    लीला साहू के जीवन में आई नई रोशनी, घर में जन्मी नन्ही परी

    सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन रीवा के शासकीय संजय गांधी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया फोटो पोस्ट कर दिए बधाई।

    चुरहट विधायक दिए बधाई

    बच्ची के जन्म के बाद बधाई देते हुए चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने अपने ऑफिशिअल साइट एक्स पर बच्ची की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लक्ष्मी स्वरूप बिटिया रानी की जन्म से लीला साहू का घर आंगन हुआ और घर में आई खुशियां’। उन्होंने आगे लिखा कि सड़क सुधार होने पर तारीफ करते हुए लिखा कि अब गांव के लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही है।

    सड़क की मांग पर वायरल लीला साहू

    मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने गांव में खराब सड़क के सुधार को लेकर सीधी सांसद राजेश मिश्रा से गुहार लगाई थी। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें खराब सड़क दिखाई दे रही थी। गांव में सड़क न होने से आये दिन गांव के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

    गांव वालों ने जताया आभार

    वीडियो वायरल होने के बाद चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने अपनी निजी खर्चों से गांव की खराब सड़क को बनवाया।जिसके बाद गांव के लोगो को सभी तरह के सुख सुविधाएं मिल रही है। जिसके बाद गांव वाले लीला साहू और राहुल भैया का आभार जता रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here