More

    नीला ड्रम मर्डर मिस्टी का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी व उसका प्रेमी ही निकला हत्यारा, तकिए से मुंह दबाकर की हत्या

    किशनगढ़बास में तीन दिनों से चर्चित नीला ड्रम मर्डर मिस्टी का खुलासा पत्नी लक्ष्मी एवं प्रेमी जितेन्द्र गिरफ़्तार

    अलवर. खैरथल— तिजारा जिले के किशनगढ़बास कस्बे के एक घर की छत पर रखे नीले ड्रम में युवक की लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी लक्ष्मी एवं प्रेमी जितेन्द्र को गिरफ़्तार कर लिया, वहीं मृतक के तीन बच्चों को उसके परिजनों को सौंप दिया। आरोपी युवक की हत्या करने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर अलवर होते हुए रामगढ़ क्षेत्र के ईंट भटटों पर पहुंचे और काम की तलाश की। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों को रामगढ़ क्षेत्र में ईंट भटटे से गिरफ़्तार कर लिया।

    खैरथल— तिजारा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि किशनगढ़बास में तीन दिनों से चर्चित नीला ड्रम मर्डर मिस्टी का खुलासा करने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि गत रविवार को पुलिस को किशनगढ़बास के एक घर की छत पर दुर्गन्ध आने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की तो उन्हें घर की छत पर रखे नीले रंग के एक ड्रम में युवक का शव मिला। शव को गलाने के लिए उस पर नमक व कपड़े डाले हुए थे। उन्होंने बताया कि संभवत: युवक की हत्या स्वतंत्रता दिवस की रात को दम घुटने से हुई है। हालांकि युवक के शव के गले पर निशान मिले हैं, ये निशान किसी धारदार हथियार से हमले हैं या शव पर नमक डालने से हुए हैं, इसका पता पुलिस जांच में ही चल पाएगा। पुलिस ने युवक हंसराज की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी लक्ष्मी एवं उसके प्रेमी जितेन्द्र को मंगलवार को रामगढ़ क्षेत्र के एक ईंट भटटे से गिरफ़्तार कर लिया तथा मृतक के तीनों बच्चों को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों बच्चों को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश के मंगलवार को ही पहुंचे हैं।
    आरोपियों ने यूं दिया हत्या की घटना को अंजाम
    पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि युवक हंसराज भिंडूसी के पास सूर्या ईंट भटटे पर परिवार समेत काम करता था। आरोपी जितेन्द्र भी इसी ईंट भटटे पर मुनीम का काम करता था। हंसराज व जितेन्द्र के एक ही ईंट भटटे पर काम करने से मेलजोल बढ़ गया। काम के बाद ये लोग वहां बैठकर पार्टी करते थे। करीब डेढ़ महीने पहले जितेन्द्र ने अपने किशनगढ़बास स्थित मकान पर हंसराज परिवार को किराए पर कमरा दिया। इसके बाद हंसराज, उसकी पत्नी एवं जितेन्द्र आपस में मिलकर शराब की पार्टी करने लगे। उन्होंने बताया कि हंसराज को उसकी पत्नी लक्ष्मी व जितेन्द्र के बीच अवैध सम्बन्धों को शक होने लगा, इसको लेकर हंसराज व उसकी पत्नी के बीच झगड़ा रहने लगा। इस पर जितेन्द्र ने लक्ष्मी के साथ मिलकर हंसराज को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और स्वतंत्रता दिवस की शाम को तीनों ने मिलकर ​िफर कमरे पर शराब की पार्टी की। बाद में रात को लक्ष्मी ने प्रेमी ​जितेन्द्र के साथ मिलकर अपने पति हंसराज का मुंह तकिए से दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। लक्ष्मी व जितेन्द्र ने हंसराज के शव को रात भर कमरे में रहने दिया और सुबह जब अपने पति की मौत होना पक्का हो गया, तब उसे नीले रंग के ड्रम में ​डालकर छिपा दिया और गलाने के लिए शव पर नमक व कुछ कपड़े ​डाल दिया। घर में रहने वाले अन्य लोगों को गत रविवार को छत पर दुर्गन्ध आई, इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो वहां छत पर रखे नीले ड्रम में युवक हंसराज का शव मिला। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इससे पूर्व मृतक की पत्नी एवं उसका प्रेमी ​​जितेन्द्र तीनों बच्चों के साथ शनिवार को दोपहर करीब तीन— चार बजे घर से फरार हो गए। घर से जाते समय जितेन्द्र ने पहले लक्ष्मी व  उसके तीनों बच्चों को पहले रोड पर भेज दिया और बाद में वह मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचा तथा लक्ष्मी व तीनों बच्चों को बाइक पर बिठाकर अलवर की ओर रवाना हो गया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ​जितेन्द्र, लक्ष्मी व तीनों बच्चे रामगढ़ क्षेत्र में ईंट भटटो पर पहुंचे और काम मांगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों की योजना थी कि वे रामगढ़ क्षेत्र में ईंट भटटे पर रहकर काम करेंगे और पुलिस की नजरों से भी बचे रहेंगे। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को बच्चों समेत ईंट भटटे से गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
    पत्नी लक्ष्मी का आरोप पति हंसराज करता था मार पिटाई
    आरोपी लक्ष्मी ने बताया कि उसका पति हंसराज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। घटना के दिन भी हंसराज ने उसके साथ मारपीट की और बीच बचाव करने आए ​जितेन्द्र के साथ गाली गलौच की। मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि जितेन्द्र से उसकी पहचान भिंडूसी में ईंट भटटे पर काम करने आने पर हुई। उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक व दोनों आरोपी एक साथ बैठकर शराब की पार्टी करते थे। पुलिस ने अंदेशा जताया कि घटना वाले दिन भी तीनों ने कमरे पर शराब पार्टी की और बाद में दोनों आरोपियों ने मिलकर हंसराज की हत्या को अंजाम दिया।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here