मुनि ने प्रवचन में कहा – जीवन में मित्रता का भाव रखना चाहिए
जयपुर। जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया के नेतृत्व में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह 9 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर, कीर्ति नगर, जयपुर पहुँचा। यहाँ आयोजित धर्मसभा में महासंघ के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के दर्शन कर सामूहिक रूप से श्रीफल अर्पित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि जैन पत्रकार महासंघ समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करता रहा है। उन्होंने कहा कि पूज्य मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त करना पूरे महासंघ के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने मुनि श्री से आगामी पत्रकार सम्मेलन के संबंध में भी चर्चा की।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी ने कहा कि सभी को जीवन में मित्रता का भाव रखना चाहिए। सच्चे मित्र जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं और संकट के समय वही सबसे पहले काम आते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में मित्रता के महत्व पर सारगर्भित विचार प्रकट करते हुए उपस्थितजनों से जीवन में सकारात्मकता, सत्यनिष्ठा और सहयोग की भावना अपनाने का आह्वान किया।
धर्मसभा में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, संरक्षक पदम बिलाला, वरिष्ठ पत्रकार सतीश अकेला, बलवंत राज मेहता, विमल बज, वी. बी. जैन सहित अनेक पत्रकारों की उपस्थिति रही।
विशेष अवसर पर महासंघ के संरक्षक पदम बिलाला ने पाद प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किए। वहीं, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अपने जन्मदिन पर मुनि श्री से आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के अंत में मुनि श्री आदित्य सागर जी ने सभी पत्रकारों और उपस्थितजनों को धर्ममय जीवन, सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और समाज सेवा के पथ पर चलने का संदेश दिया।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html