अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा की। राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में आई कमी पर एनएचएआई के प्रयासों की सराहना की।
मिशनसच न्यूज, अलवर।
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जिले में सड़क सुरक्षा सुधार से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “सुगम और सुरक्षित सड़क परिवहन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से सतत प्रयास करें।”
ब्लैक स्पॉट्स में कमी और निर्देश
डॉ. शुक्ला ने जिले में ब्लैक स्पॉट्स की वर्षवार समीक्षा करते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में 17 ब्लैक स्पॉट चिन्हित थे, जबकि 2024-25 में यह संख्या घटकर 13 रह गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संख्या को और कम करने के लिए तकनीकी बदलाव किए जाएं तथा जिन स्थानों पर दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने बख्तल की चौकी के ब्लैक स्पॉट को खत्म करने हेतु पुलिस और यूआईटी को संयुक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।
एनएचएआई के प्रयासों की सराहना
राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं और ब्लैक स्पॉट्स में आई कमी पर जिला कलेक्टर ने एनएचएआई की सराहना की। उन्होंने एनएचएआई को एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए थम्बल स्ट्रिप बार मार्किंग शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
अन्य विभागों के लिए निर्देश
पीडब्ल्यूडी को शहरी क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।
सीएमएचओ को पिनान में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
रीडकोर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सड़क सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट के सुझावों की पालना कर हर दुर्घटना का गहराई से विश्लेषण करने के निर्देश दिए।
मालाखेड़ा क्षेत्र में अधिक दुर्घटनाओं के कारणों का अध्ययन कर प्रभावी रोकथाम उपाय अपनाने पर जोर दिया गया।
दुर्घटना मृत्यु में कमी
पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता भूरी सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर की प्रभावी मॉनिटरिंग और विभागीय समन्वय के कारण प्रमुख सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या और मृत्यु दर दोनों में कमी आई है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में एडीएम शहर बीना महावर, प्रशिक्षु आईएएस ऐश्वर्यम प्रजापति, आरटीओ सतीश चौधरी, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता भूरी सिंह, सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, सीओ ट्रैफिक मुकेश चौधरी, यूआईटी अधीक्षण अभियंता तैयब खान, नगर निगम अधिशासी अभियंता खेमराज मीणा, रीडकोर प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मुदगिल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।