More

    राज ठाकरे की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

    मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर से बड़ी सियासी हलचल सामने आई है। स्थानीय निकाय चुनावों से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री फडणवीस और राज ठाकरे के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात की जानकारी सामने आते ही राज्य की सियासत गरमा गई, क्योंकि एक दिन पहले ही बेस्ट चुनाव के नतीजों में ठाकरे ब्रदर्स की करारी हार हुई थी। इसमें शशांक राव के पैनल ने जीत हासिल की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या राज ठाकरे फिर से मन बदल रहे हैं? सीएम फडणवीस से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चीफ राज ठाकरे ने खुद वजह का खुलासा किया है। दोनों की मुलाकात 15 मिनट तक चली। यह भी जानकारी सामने आई है कि उद्धव ठाकरे ने भी फडणवीस को फोन किया था।

    फडणवीस से क्यों मिले राज ठाकरे

    मनसे चीफ राज ठाकरे के अनुसार उन्होंने सीएम फडणवीस से मुलाकात में मुंबई के हालात पर चर्चा की। ठाकरे ने मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया और कहा कि 400 मिमी बारिश हुई, राज्य सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया। हम कबूतरों और हाथियों के मुद्दों में इतने उलझे रहे कि बाकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिया। राज ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में उन्होंने मुंबई समेत मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में टाउन प्लानिंग नहीं होने की कमी को उठाया। उन्होंने कहा कि गौरतलब हो कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के दौरान कभी जलभराव हुआ था। बुधवार को राज ठाकरे ने कहा था कि मुंबई में टाउन प्लानिंग की कमी है। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।
      
    मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात में मुंबई की स्थिति पर चर्चा हुई। इसमें ट्र्रैफिक की समस्या भी उठाई। टाउन प्लानिंग का मुद्दा उठाया। मैंने मुख्यमंत्री से कहा कि हम कबूतरों और हाथियों में इतने उलझे हुए हैं कि बुनियादी बातों पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।

    दोनों की पहली मुलाकात

    जुलाई में राज ठाकरे ने मराठी अस्मिता के नाम पर अपने भाई उद्धव ठाकरे ने मंच साझा किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि जो काम बालासाहेब ठाकरे नहीं कर पाए वह काम फडणवीस ने कर दिया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य पर हिंदी थोपने का आरोप लगाकर हमला बोला था। तब यह बयान फडणवीस पर सीधा हमला माना गया था। पांच जुलाई को वर्ली के कार्यक्रम के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। राज ठाकरे सीएम फडणवीस से उनके आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर ही मिले।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here