चंडीगढ़: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपनी पत्नी से साथ इंग्लैंड घूमने आए है। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि टेकिंग हर फॉर ए हॉलिडे। सिद्धू ने अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ इंग्लैंड में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस रील में अंग्रेजी गाना 'आई लव यू सो मच' भी लगाया है। इस वीडियो में सिद्धू पीले रंग के कुर्ते पजामे और काले रंग के कोट में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी सफेद रंग की टीसर्ट और स्वेटर में नजर आ रही है। सिद्धू ने इस रील में लोकेशन भी बताई है। ये वीडियो इंग्लैंट कोट्सवोल्ड्स गांव का है। सिद्धू इस वीडियो में पत्नी के साथ सड़कों पर घूमते और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रहे हैं।
राजनीति से बनाई है दूरी
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर से उबरने के बाद भी राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं। अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर से जंग जीतने के बाद, सिद्धू अपनी पत्नी के साथ फिर से सक्रिय राजनीति में शामिल होने के संकेत दे दिए थे। लेकिन इसके बावजूद वो राजनीति से दूर हैं। उन्होंने पिछले साल पत्नी नवजोत कौर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिद्धू ने 'नोनी के कैंसर के सफर' के बारे में बताया था। उन्होंने कैंसर से बचाव के तरीके भी बताए तए। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली जीने के महत्व पर जोर दिया था।
शेयर किए थे टिप्स
सिद्धू और उनकी पत्नी ने कैंसर से उबरने के टिप्स साझा करने की पेशकश भी की थी। उन्होंने कहा कि उनका मानना था कि अगर वह अपने परिवार का प्रबंधन नहीं कर सकते, तो वह दुनिया के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। अमृतसर के पूर्व सांसद ने कहा कि उनके आस-पास हर कोई परिवार की तरह है। पहले उनका ध्यान अपनी पत्नी की देखभाल पर था। सिद्धू ने कहा था कि मुझे जो भी कर्तव्य सौंपा जाएगा उसे निभाऊंगा। मेरी सक्रिय राजनीति में वापसी के बारे में आलाकमान को फैसला लेना है।