More

    टीम इंडिया से बाहर का रास्ता? BCCI के ताज़ा फैसले से श्रेयस अय्यर को झटका

    नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया तो उसके बाद खबर आई कि वो भारतीय वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस मामले पर ऐसी बात कही है जिसके बाद इस क्रिकेटर के फैंस का दिल ही टूट जाएगा. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि श्रेयस अय्यर अगले वनडे कप्तान बनने वाले हैं. दावा था कि रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट छोड़ते ही श्रेयस अय्यर को उनकी जगह दी जाएगी लेकिन बीसीसीआई ने इसे सिरे से नकार दिया है.

    श्रेयस अय्यर को मिली एक और बुरी खबर

    देवाजीत सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बताने वाली बात खुद उनके लिए एक न्यूज है. सैकिया ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. फैंस श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से निराश थे फिर जब ये खबर आई कि वो वनडे टीम के कप्तान बनने वाले हैं तो उनका थोड़ा मनोबल बढ़ा लेकिन अब जब बीसीसीआई ने इससे इनकार कर दिया तो उन्हें और ज्यादा दुख हो रहा होगा.

    श्रेयस अय्यर हैं बड़े दावेदार

    वैसे श्रेयस अय्यर के नाम पर अभी चर्चा नहीं हुई है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वो वनडे टीम के कप्तान बनने की रेस में हैं. वनडे में उनका प्रदर्शन कमाल ही रहा है. वो वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाने में कामयाब रहे थे, उनका स्ट्राइक रेट 113.24 रहा था. टीम इंडिया को वो फाइनल तक ले गए हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना. इसी साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 48 से ज्यादा की औसत से 243 रन बनाए, वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और टीम फाइनल भी जीती.

    अय्यर ने हर बड़े मौके पर खुद को साबित किया. उनकी कप्तानी का लोहा वैसे ही दुनिया मानती है. उन्होंने पिछले साल केकेआर को आईपीएल जिताया और इस साल वो पंजाब को फाइनल तक ले गए, ऐसे में अगर वो वनडे टीम के कप्तान बने तो शायद किसी को कोई हैरानी नहीं होगी. लेकिन सच ये भी है कि उन्हें सीधी टक्कर शुभमन गिल से मिलने वाली है जो टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके हैं और टी20 में भी उन्हें उपकप्तानी मिल गई है. सूर्या के बाद उनका टी20 कप्तान बनना भी निश्चित माना जा रहा है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here