More

    पीएम मोदी का सीधा संदेश: वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी, घुसपैठिए होंगे बाहर

    बिहार में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता वोटरों का नाम हटाए जाने पर हंगामा कर रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा साफ कह रही है कि जो देश का नागरिक नहीं है, उसे चुनकर हटाया जाना गलत नहीं है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार आकर इस मुद्दे पर बड़ी बात कह दी है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने तय किया है कि देश का भविष्य घुसपैठियों को तय करने नहीं देंगे। बिहार के युवाओं का भविष्य घुसपैठियों को बर्बाद करने नहीं देंगे। इस खतरे से निपटने के लिए मैंने डेमोग्राफी मिशन की शुरू करने का संकल्प लिया गया है। 

    सीमावर्ती इलाकों की डेमोग्राफी बदल रहा है
    गयाजी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों की बढ़ती संख्या देश के लिए चिंता का विषय है। सीमावर्ती इलाकों की डेमोग्राफी बदल रहा है। एनडीए सरकार जल्द ही डेमोग्राफी मिशन की शुरुआत करने जा रही है। कांग्रेस और राजद जैसे दल बिहार के गरीबों का हक छीनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं। यह सब वह वोटबैंक और तुष्टिकरण के लिए कर रहे हैं। उन्हें बिहार की कोई परवाह नहीं है। इसलिए लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं। लेकिन, हमलोगों को राजद और कांग्रेस की बुरी नजर से बिहार को बचाना है।

    घुसपैठियों को युवाओं का रोजगार नहीं छीनने देंगे
    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम घुसपैठियों को बिहार के युवाओं का रोजगार नहीं छीनने देंगे। जिन सुविधाओं पर भारतीयों का अधिकार है। उसपर घुसपैठियों काे डाका नहीं डालने देंगे। बहुत जल्द डेमोग्राफी सर्वे का कार्य शुरू होगा। हम हर घुसपैठी को देश से बाहर करके रहेंगे। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या घुसपैठिए आपका रोजगार छिन लें और आपकी जमीन पर कब्जा कर लें यह मंजूर है? कांग्रेस और राजद ने बिहार के लोगों का हक छिनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं। एनडीए को हराने के लिए कांग्रेस-राजद कितना भी नीचे जा सकते हैं। इसलिए बिहार के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। हमें बिहार को कांग्रेस-राजद की बुरी नजर से बचाकर रखना है। बिहार के लिए यह समय बेहद खास है। बिहार के लोगों के सपने पूरे हो। यहां के लोगों की उम्मीदों को नई उड़ान मिले। इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार मेहनत कर रही है। आज का कार्यक्रम इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मैं एक बार फिर इन परियोजनाओं के लिए बिहार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here