More

    किशनगढ़बास के घासोली में साहिब जी का 365वां लक्खी मेला 30 अगस्त से

    लक्खी मेला में होंगे अनेक कार्यक्रम

    किशनगढ़बास। अलवर-भिवाड़ी हाईवे पर स्थित घासोली स्टैंड से लगभग एक किलोमीटर दूर घासोली धाम पर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री साहिब जी महाराज का 365वां वार्षिक लक्खी मेला 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक धूमधाम से आयोजित होगा। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठानों, भक्ति संध्याओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला रहेगी।

    मंदिर साहिब जी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि मेले का शुभारंभ 30 अगस्त सुबह 9:15 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। इसके बाद 10:15 बजे 251 कलश यात्रा बैंड-बाजों और भव्य झांकियों के साथ निकाली जाएगी। इसी दिन नवनिर्मित शिखर पर कलश स्थापना दोपहर 12:15 बजे होगी और रात्रि में 7:15 बजे आरती एवं भजन संध्या का आयोजन श्री मुरलीवाला म्यूजिकल ग्रुप, दिल्ली द्वारा किया जाएगा।

    कार्यक्रमों की श्रृंखला

    • 31 अगस्त :

      • सुबह 6:15 बजे बाबा का चोला दर्शन

      • 8:15 बजे मेला उद्घाटन

      • 11:15 बजे नवनिर्मित शिखर पर मुख्य कलश स्थापना

      • शाम 7:15 बजे महाआरती

      • रात 8:15 बजे से विशाल जागरण

      • मध्यरात्रि 12:00 बजे बाबा की स्वागत सवारी

    • 1 सितम्बर :

      • सुबह 9:15 बजे ग्रामीण मेला

      • दोपहर 12:15 बजे ब्लड डोनेशन कैम्प एवं स्वच्छता व पर्यावरण प्रतियोगिता

      • शाम 7:15 बजे भक्ति संध्या (मंदिर प्रांगण में)

    • 2 सितम्बर :

      • सुबह 10:15 बजे से विशाल हवन

      • दोपहर बाद महाभंडारा का आयोजन

    श्रद्धा और सेवा का संगम

    मेला प्रबंधन समिति के अनुसार, इस दौरान गांव के सभी लोग स्वयंसेवक की भूमिका निभाएंगे और कार्य व्यवस्था संभालेंगे। धार्मिक माहौल में भक्ति और सेवा की विशेष झलक देखने को मिलेगी।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here