आयोजन के संयोजक बनाए गए कुलदीप जैन बडजात्या, अलवर समाज में प्रसन्नता की लहर
मिशनसच न्यूज ,जयपुर। धर्म, संस्कार और समर्पण के मिलन से जीवन धन्य हो जाता है। जब समाज को मार्गदर्शन का आशीर्वाद मुनियों के पावन चरणों से मिलता है, तब वह आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं रह जाता, बल्कि आत्मोन्नति और संस्कृति की धरोहर बन जाता है। इसी भावभूमि पर आगामी महासमिति युवावर्ष 2025-26 का शुभारंभ आदित्य सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में होने जा रहा है।
इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायी आयोजन का संयोजक कुलदीप जैन बडजात्या (अलवर) को बनाया गया है। उनके संयोजक बनाए जाने पर जैन समाज सहित समस्त धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। समाजजन ने उन्हें हृदय से बधाइयाँ और मंगलकामनाएँ प्रेषित की हैं।
महासमिति युवावर्ष का यह आयोजन मात्र एक वार्षिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं में धार्मिक चेतना, नैतिक संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी जगाने का विराट अभियान है। वर्तमान समय में जब नई पीढ़ी आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए अपने संस्कारों से दूर होती जा रही है, तब ऐसे आयोजनों का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। श्री आदित्य सागर महाराज का तपस्वी जीवन और आध्यात्मिक मार्गदर्शन युवाओं को आत्मबल, संयम और सदाचार की ओर प्रेरित करेगा।
संयोजक श्री कुलदीप जैन बडजात्या स्वयं लंबे समय से समाज सेवा और धार्मिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में यह आयोजन न केवल अनुशासन और उत्साह का प्रतीक बनेगा, बल्कि जैन समाज की एकता और संगठन का उज्ज्वल उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।
आयोजन से जुड़े समाजजनों ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा शक्ति धर्म और संस्कृति से जुड़कर समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। धार्मिक प्रवचनों, संस्कार शिविरों और सामूहिक गतिविधियों के जरिए युवाओं को सही दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।
मुनि आदित्य सागर जी ने भी संदेश दिया है कि – “युवा पीढ़ी यदि धर्म के मार्ग पर चलेगी तो समाज और राष्ट्र दोनों का भविष्य उज्ज्वल होगा। हर युवा को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में संयम, सत्य और अहिंसा को आत्मसात करेगा।”
समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि कुलदीप जैन बडजात्या को संयोजक बनाना एक दूरदर्शी निर्णय है। उनके अनुभव, संगठन क्षमता और समर्पण से यह महासमिति युवावर्ष 2025-26 एक यादगार और प्रेरणादायी अध्याय सिद्ध होगा।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html