More
    Homeमनोरंजन‘भरोसा तो पहले ही टूट गया था…’ अब रियलिटी शो में दिखेंगी...

    ‘भरोसा तो पहले ही टूट गया था…’ अब रियलिटी शो में दिखेंगी धनश्री वर्मा

    मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ की चर्चा के बीच एक रियलिटी शो लाइमलाइट में है। ‘राइज एंड फॉल’ नाम का यह शो जल्द शुरू होगा। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री भी नजर आईं। इस शो के ट्रेलर में वह धोखे और विश्वास टूटने की बात करती दिखाई दीं।

    धोखे की बात करती दिखीं धनश्री

    शो के ट्रेलर में अशनीर ग्रोवर नजर आते हैं, जो शो का कॉन्सेस्ट बताते हैं। इस बीच धनश्री नजर आती हैं, जो कहती हैं, ‘भरोसा तो मेरा बहुत पहले ही टूट चुका था।’ धनश्री के हाथ में क्रिकेट बॉल भी है। क्या इसके जरिए वह अपने एक्स हसबैंड और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर तंज कस रही हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here