More

    अलवर में ‘स्टॉप वोट चोरी’ अभियान की शुरुआत, जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली लगाएंगे स्टीकर

    अलवर जिला कांग्रेस कमेटी 27 अगस्त को ‘स्टॉप वोट चोरी’ जनजागरण अभियान की शुरुआत करेगी। नंगली सर्किल पर राहुल गांधी की मुहिम के तहत गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर जनता को जागरूक किया जाएगा।

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘स्टॉप वोट चोरी’ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिले में जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। इस कड़ी में 27 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे नंगली सर्किल, अलवर पर विशेष जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान गाड़ियों पर ‘स्टॉप वोट चोरी’ स्टीकर लगाकर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

    जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्षरत है। राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का उद्देश्य देशभर में जनता को जागरूक करना और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को मजबूत करना है।

    जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली होंगे मुख्य नेतृत्व में

    इस मौके पर एआईसीसी महासचिव, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य, असम प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तथा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। दोनों नेता अलवर शहर में गाड़ियों पर ‘स्टॉप वोट चोरी’ स्टीकर लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे।

    लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

    योगेश मिश्रा ने कहा कि “कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह अभियान सिर्फ स्टीकर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि जनता के बीच जाकर उन्हें उनके वोट की ताकत और उसकी सुरक्षा के महत्व को समझाया जाएगा।”

    जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

    इस जनजागरण अभियान में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सांसद संजना जाटव, विधायक ललित यादव, विधायक दीपचंद खैरिया, विधायक कान्ति मीणा, विधायक मांगेलाल मीणा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, जौहरी लाल मीणा, बलजीत यादव, श्रीमती सफिया खान, संदीप यादव, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान, संजय यादव, आर्यन जुबेर सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

    इसके अलावा पीसीसी पदाधिकारी, डीसीसी प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रधान और पूर्व प्रधान, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन, जिला पार्षद, नगर निगम पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस विचारधारा के सरपंच और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अभियान का हिस्सा बनेंगे।

    स्टॉप वोट चोरी: क्यों ज़रूरी?

    कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत तभी होंगी जब वोटिंग प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। वोट चोरी या फर्जी मतदान न सिर्फ जनता के अधिकारों का हनन है बल्कि संविधान की आत्मा के खिलाफ भी है।
    राहुल गांधी का यह अभियान पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया की स्वच्छता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

    जनता से अपील

    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता इस अभियान में जनता को जोड़ेगा। उन्होंने कहा – “हमारा प्रयास है कि हर नागरिक अपने वोट के महत्व को समझे और उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाए। यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बनेगा।”

    अलवर में होने जा रही यह शुरुआत न केवल कांग्रेस संगठन के लिए बल्कि लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता इसे एक जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। 27 अगस्त का यह आयोजन जिले में आने वाले दिनों में राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र रहेगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here