More

    गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर CRPF और C-60 कमांडो का बड़ा ऑपरेशन

    राजनांदगांव।
    छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली-नारायणपुर बॉर्डर पर करीब 8 घंटे तक चली, जिसमें 1 पुरुष और 3 महिला नक्सली मारे गए।

    हथियार बरामद
    मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने 4 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 1 SLR, 2 INSAS राइफल और 1 नग 303 राइफल शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि हथियारों का यह जखीरा इस बात की पुष्टि करता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।

    संयुक्त अभियान
    यह ऑपरेशन C-60 कमांडो और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में अंजाम दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों के बढ़ने की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जो मुठभेड़ में बदल गया।

    अधिकारियों की पुष्टि
    गढ़चिरौली डीआईजी अंकित गोयल ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बल यह जांच कर रहे हैं कि मुठभेड़ के दौरान कितने नक्सली मौके पर मौजूद थे और बाकी किस दिशा में भागे।

    Explore more

    spot_img