More

    नूंह में एक हिंदू परिवार ने सामूहिक रूप से अपनाया इस्लाम, 5 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन, प्रशासन ने शुरू की जांच

    नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के नगीना में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हिंदू समुदाय से जुड़े एक ही परिवार के पांच सदस्यों के इस्लाम धर्म कबूल करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उन्हें बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्मांतरण कराया गया, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एफिडेविट के मुताबिक अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। परिजनों का आरोप है कि इसमें नगीना ब्लॉक के रहने वाले शहीद अटेरणा की मुख्य भूमिका है। आरोप है कि परिवार के पांचों लोग 25 अगस्त की शाम को ही घर छोड़कर निकले थे। उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद शहीद अटेरणा निवासी अटेरना के मकान में छिपा कर रखा हैं।

    नगीना थाना पुलिस को दी शिकायत में मरोड़ा गांव के रहने वाले सतबीर ने कहा कि सोमवार से उनका भाई चेतराम (45), भाभी रेखा (39), बड़ा भतीजा शिवम (21), भतीजी सोनम और छोटा भतीजा अरुण (8) सोमवार से गायब है। उन्होंने कहा कि परिवार के पांचों सदस्यों को शहीद निवासी अटेरना, जिनका मकान बडकली चौक पर बना हुआ है, वहां पर छिपा कर रखा गया है और उन्हें तरह-तरह का लालच देकर उनके भाई और भतीजे का धर्मांतरण कराया है। इसके साथ ही सिराजुद्दीन निवासी राजाका सहित अन्य लोगों पर भी धर्मांतरण का आरोप लगाया है। सतबीर ने कहा कि चेतराम के साथ-साथ उनकी भाभी रेखा और भतीजे अरुण और भतीजी सोनम को भी कहीं गायब कर दिया है।

    पुलिस ने थाने बुलाकर की पूछताछ

    सतबीर ने बताया कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने पांचों सदस्यों को पूछताछ के लिए थाना नगीना में बुला लिया। देर रात तक उनसे पूछताछ होती रही। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ एफिडेविट भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। जिसमें लिखा गया है कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल किया है। सूत्रों की माने तो थाने में भी परिवार के लोगों के सामने चेतराम और उसके परिवार के लोगों ने साफ तौर पर कहा था कि यह किसी की नहीं मानेंगे, उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल किया है।

    2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर शहीद अटेरना और सिराजुद्दीन राजाका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों के कोर्ट में बयान करवाए हैं। बयानों में उन्होंने बताया है कि अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव में इस्लाम धर्म कबूल किया है। परिवार के बयान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

    मामले पर हुई पंचायत

    इस मामले के विरोध बुधवार को नूंह के कबीर नाथ मंदिर में हिंदू समाज के लोगों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सभी ने जिला में समय समय पर कराए जाने वाले धर्म परिवर्तन का विरोध किया। वक्ताओं ने बताया कि यह कोई पहला अवसर नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी जिला के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों को मुसलमान बनाया जा रहा है। यहां का बहुसंख्यक मुसलमान समाज उसका तमाशा देख रहा है। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण सहित हिंदूओं को प्रताडि़त करने के कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here