More

    धन-वैभव में भी अव्वल, 320 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं ये भारतीय कोच

    नई दिल्ली: साल 2024 में टीम इंडिया ने 17 साल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में T20I वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले भारतीय टीम साल 2023 में वनडे वर्ल्ड का खिताब जीतने से चूक गई थी. फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया की इस कामयाबी के पीछे उस कोच का हाथ था, जिसे एक समय ‘भारत की दीवार’ कहा जाता था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ इस समय भारत के सबसे अमीर कोचों में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ 320 करोड़ रुपये के आसपास है.

    3 साल तक रहे टीम इंडिया के कोच
    टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम के हेड कोच रहे. साल 2024 में T20I वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने कोच पद छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोचिंग के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) राहुल द्रविड़ को 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देती थी. ये सैलरी दुनिया के किसी भी क्रिकेट कोच में सबसे ज्यादा थी.

    इससे पहले सबसे ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री की थी. उनको करीब 9.5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती थी. राहुल द्रविड़ की सैलरी दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई शीर्ष क्रिकेटरों से कही ज्यादा थी.

    कैसे कमाई करते हैं राहुल द्रविड़?
    इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की कमाई कोचिंग के अलावा विज्ञापनों से भी होती है. टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ इस समय राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स एक सीजन में उनको करीब 3 करोड़ रुपये सैलरी देती है.

    इसके अलावा द्रविड़ विज्ञापन से भी ज्यादा कमाई करते हैं. राहुल द्रविड़ के पास बेंगलुरु के कोरमंगला में 4.2 करोड़ रुपये की कीमत का एक आलीशान घर है. इसके अलावा उनके पास पोर्श 911 कैरेरा, ऑडी क्यू5 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई 350 जैसी शानदार कारें हैं.

    गौतम गंभीर की इतनी है सैलरी
    रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को भी करीब 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है. गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ 265 करोड़ के आसपास है. रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनने पर 9.5 से 10 करोड़ रुपये सलाना सैलरी मिलती थी. साल 2016 में टीम इंडिया के कोच बने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को भी द्रविड़ से कम सैलरी मिलती थी.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here