More

    30 अगस्त वेदर अपडेट: उत्तर भारत में मानसून का कहर, नदियां उफान पर

    नई दिल्ली: मॉनसून की बारिश पहाड़ों से मैदानों तक जारी है। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तो बहुत बुरे हालात हैं। यहां भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई नदियों ने इतना रौद्र रूप धारण कर लिया है कि उन पर बने पुल तक बह गए हैं। कुछ इलाकों में एनडीआरएफ के जवानों को रेस्क्यू ऑपरेशन तक चलाना पड़ रहा है। बारिश और बाढ़ की वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। पहाड़ी राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

    दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम
    दिल्ली एनसीआर में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से कुछ हद तक राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्त को भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज बारिश एक बार फिर दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजधानी के अन्य इलाकों में पूरे दिन बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है।

    उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
    यूपी के लोगों को आज एक बार फिर बारिश से दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आज यानी 30 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में झमाझम के आसार जताए हैं। इस बीच गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि इस समय यूपी में जारी भारी बारिश के कारण 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज, लखीमपुर खीरी शामिल हैं।

    बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा
    मॉनसून की बारिश एक बार फिर बिहार में लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार के कई इलाकों में बारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD के मुताबिक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर भारी बारिश की चेतावनी है। इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

    मध्य प्रदेश में कल मौसम कैसा रहेगा
    एमपी के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा बुरहानपुर शामिल है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here