More

    कैदियों की तबीयत बिगड़ने से मची खलबली, वजह बना ‘साइलेंट किलर’

    टोंक : राजस्थान के टोंक जिला कारागार में जमकर खलबली मच गई, जब एक बंदी के बैरक के समीप खतरनाक विषैला साइलेंट किलर सांप घुस गया। इसे देखते ही बंदियों में कोहराम मच गया। बंदियों की चीख पुकार मचने से जेल में भी हड़कंप मच गया। बाद में टोेंक जेलर ने मौके पर पहुंचकर कैदियों को शांत किया और स्नेक कैचर को बुलवाया। इस दौरान स्नेक कैचर ने कड़ी मशकक्त के बाद बेहद विषैले सांप को काबू किया। स्नेक कैचर ने बताया कि यह सांप करैत प्रजाति का है।

    बंदी के बैरक के समीप निकला बेहद विषैला सांप
    टोंक जिला कारागार में सुबह एक कैदी के बैरक के समीप अचानक हलचल दिखाई दी। इस पर कैदी ने देखा तो उसे एक सांप दिखाई दिया। इसके बाद उसने शोर मचा दिया और समीप के कैदियों में भी सांप को लेकर हडकम्प मच गया। इस दौरान कैदियों के हल्ले को सुनकर जेल में भी हड़कम्प मचा। इस सूचना पर कारागार के जेलर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कैदियों को शांत करवाया। इस दौरान उन्होंने सिविल डिफेंस के जवान गालिब खान को मामले की सूचना दी। जिस पर गालिब मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया।

    ब्लैक कोबरा से भी चार गुना अधिक जहरीला था सांप
    जिला कारागार में जो सांप दिखाई दिया, वह बेहद जहरीला था। स्नेक कैचर गालिब खान ने बताया कि जेल में करैत प्रजाति का था, जो साइलेंट किलर भी कहा जाता है। यह ब्लैक कोबरा से भी चार गुना अधिक जहरीला सांप होता है। इस सांप के बारे में बताया जाता है कि यह रात को निकलता है और चारपाई या बेड पर सो रहे लोगों को काट लेता है। इसके कांटने से केवल मच्छर काटने का अहसास होता है। इसके कुछ देर बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here