More

    जम्मू-कश्मीर में नई राजनीतिक तस्वीर: उमर अब्दुल्ला की जगह एकनाथ शिंदे के बैनर लगे

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की सड़कों पर इन दिनों हर जगह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सीएम उमर अब्दुल्ल और महबूबा मुफ्ती के होर्डिंग मुश्किल से दिखते हैं, वहीं शिंदे के होर्डिंग्स हर जगह नजर आने से हर कोई हैरान है। एयरपोर्ट रोड, एमए रोड, फुटपाथ, फ्लाईओवर और यहां तक कि गुपकार रोड स्थित सीएमओ ऑफिस के बाहर भी शिंदे के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। शिंदे के होर्डिंग श्रीनगर में क्यों लगाए गए हैं, इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन ये होर्डिंग किसने और क्यों लगाए हैं इसके बार में हम आपको बताने जा रहे हैं।

    श्रीनगर में 100 से अधिक होर्डिंग्स लगाए

    शिवसेना (शिंदे गुट) के उपाध्यक्ष उमर याक़ूब ने बताया कि इस महीने श्रीनगर में 100 से अधिक होर्डिंग्स लगाए गए हैं। कुछ सामान्य पार्टी प्रचार के लिए हैं, जबकि कुछ 'देश के लिए रक्तदान' कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए। इन पोस्टरों पर बाईं ओर बाल ठाकरे, जबकि दाईं ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की। बीच में एकनाथ शिंदे की पूरी तस्वीर लगाई गई है। याक़ूब ने बताया कि सांगली जिले के 1,000 पहलवानों ने कश्मीर में सैनिकों के लिए रक्तदान किया। इसके बाद एयरपोर्ट रोड स्थित एक होटल में करीब 700 लोगों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद शिंदे ने की। याक़ूब ने कहा कि हमने ज्यादा से ज्यादा होर्डिंग्स इसलिए लगाए ताकि लोग जान सकें कि हम कश्मीर में आए हैं।

    शिंदे अगले महीने करेंगे कश्मीर का दौरा

    बता दें कि कुलगाम निवासी 30 वर्षीय उमर याक़ूब पहले पीडीपी से जुड़े थे, लेकिन 2002 में पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि शिंदे की बार-बार की यात्राओं से कश्मीर में शिवसेना को लेकर गलतफहमियां दूर हो रही हैं और लोग पार्टी को सकारात्मक रूप में देख रहे हैं। गौरतलब है कि जून 2023 में मुख्यमंत्री रहते हुए शिंदे ने श्रीनगर में 15 राज्यों के शिवसेना प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। यह महाराष्ट्र से बाहर पहली ऐसी बैठक थी। नवंबर 2023 में शिंदे ने कुपवाड़ा (एलओसी क्षेत्र) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। वहीं शिवसेना कश्मीर अध्यक्ष मोहम्मद शफी ने बताया कि शिंदे अगले महीने फिर कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अदिल शाह के परिवार का मकान लगभग बनकर तैयार है। शिंदे-जी इसे देखना चाहेंगे। आदिल शाह पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए थे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here