More

    पीएम मोदी ने मन की बात में बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जताया दुख

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें संस्करण में देशवासियों से बात की। इस बार कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जिक्र किया और कहा कि यह प्राकृतिक आपदाएं पूरे देश की परीक्षा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि घर जल गए, खेत डूब गए और पुल, सड़कें बह गईं। ऐसे समय में हर पीड़ित परिवार का दर्द हम सबका दर्द है।
    पीएम मोदी ने कहा कि इस मानसून में देश के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों की जान खतरे में आ गई है। पीएम ने इस बात पर दुख जताया कि यह आपदा हर भारतीय के दिल को छूती है और देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी ने आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में जुटे सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत तमाम बचाव दलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जहां भी संकट आया, वहां के लोगों को बचाने के लिए हमारे जवान और अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे। जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया। थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्टर, और स्निफर डॉग्स की मदद के साथ ड्रोन से निगरानी भी की। ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई और घायलों को एयरलिफ्ट कराया गया।
    पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, और प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव कोशिश की। इस दौरान पीएम मोदी ने हर उस नागरिक का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने आपदा के समय मानवीयता को सबसे ऊपर रखा।
    कार्यक्रक में बाढ़-बारिश की इस विपत्ति के बीच पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से दो अच्छी खबरों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि पुलवामा के एक स्टेडियम में देश का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। यह अब तक एक नामुमकिन सपना था, लेकिन देश बदल रहा है और खेलों में नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं।
    पीएम मोदी ने कहा कि श्रीनगर की डल झील में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 800 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए। खास बात यह है कि महिला खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में पुरुष खिलाड़ियों के बराबर हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने मध्य प्रदेश, हरियाणा और ओडिशा के खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए बधाई दी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here