More

    राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली: आवेदन प्रक्रिया जल्द, CM भजनलाल ने दिए निर्देश

    जयपुर।
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी निकायों के वार्डों में जाकर पार्षदों से चर्चा कर समस्याओं का चिन्हीकरण करें।

    सीएम शर्मा ने कहा कि 4 से 13 सितम्बर तक प्री-कैम्प आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन को मुख्य कैम्प के दौरान सुगम और त्वरित राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाला ‘शहर चलो अभियान’ प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय अंत्योदय की संकल्पना को साकार करना है और अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को अधिकतम राहत पहुंचाना है।

    ग्रामीण क्षेत्रों पर भी जोर

    बैठक के दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के सुनियोजित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल, सड़क और सीवरेज जैसी आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here