More
    Homeदुनियायूक्रेन का रूस पर ड्रोन से बड़ा हमला, तेल रिफाइनरी को किया...

    यूक्रेन का रूस पर ड्रोन से बड़ा हमला, तेल रिफाइनरी को किया टारगेट

    नई दिल्ली. यूक्रेन की सेना ने रूस पर बड़ा हमला किया है। सेना ने ड्रोन से हमला कर तेल रिफाइनरी को बनाया निशाना बनाया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की सेना ने दक्षिणी रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले में एक तेल रिफाइनरी सहित अन्य जगहों टारगेट किया गया। इधर, रूसी वायु सेना ने रातभर में काला सागर और क्रीमिया के ऊपर 70 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है। यह जानकारी आरआईए समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से साझा की।

    एक कर्मचारी की मौत, कार्यालय में भी नुकसान

    क्षेत्रीय गवर्नर वेनियामिन कोंद्रायेव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए बताया कि ड्रोन का मलबा बॉयलर रूम में गिरने से वहां काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। ड्रोन ने तेल रिफाइनरी में एक कार्यालय को भी नुकसान पहुंचाया। टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर आपातकालीन अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हमला तीन नगर पालिकाओं पर हुआ है।

    गेस्ट हाउस पर गिरे ड्रोन के टुकड़े

    टेमरीउक जिले में एक गेस्ट हाउस पर ड्रोन के टुकड़े गिरे हैं लेकिन वहां से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। आपातकालीन दल घटनास्थलों पर मौजूद है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here