मामूली निगमकर्मी की पत्नी ने करोड़ों के प्लॉट हड़पने की रची साजिश
इंदौर। खजराना पुलिस ने जालसाजी पूर्वक नकली दस्तावेज बना कर करोड़ों के प्लॉट की हेरा फेरी करने वाली खजराना की कुख्यात जालसाज रजिया बी पति रऊफ पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है । मामला खजराना की पार्श्वकुंज कॉलोनी (जिसे अहमदनगर के नाम से भी जाना जाता है) से जुड़ा हुआ है । मामला कुछ यूं है कि फुरकान पिता तस्जील हुसैन द्वारा खजराना थाना में एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें शिकायत की गई कि रज़िया बी पति रऊफ निवासी सम्राट नगर खजराना और शेख इमरोज़ पिता शेख रहमान निवासी हिना कॉलोनी खजराना ने फर्जी दस्तावेज बना कर उनके अहमद नगर के रजिस्टर्ड प्लॉट की हेराफेरी कर प्लॉट बेचा जा रहा है। आवेदन जाँच में पाया गया कि अनावेदकगण शेख इमरोज एवं रजिया खान द्वारा प्लाट के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर छल पूर्वक धोखाधड़ी करके तथा आपराधिक न्यास भंग कर आवेदक को अपरिमित हानि पहुंचाये जाने पर आरोपीगण के विरुद्ध कठोर, वैधानिक कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन के अवलोकन तथा की गई प्रारम्भिक जाँच से पाया गया कि आरोपीगण शेख इमरोज एवं रजिया खान द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूखण्ड क्रमांक 228 पार्श्वकुंज (अहमद नगर) कालोनी क्षेत्रफल 1496 वर्गफीट का प्लॉट अन्यत्र कथित दस्तावेजों के आधार पर फुरकान पिता तस्जील हुसैन के भूखण्ड की कथित रजिस्ट्री का निष्पादन कर एवं तथ्यों के प्रकाशित होने से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/2026 धारा 318(4),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी शेख इमरोज पिता शेख रहमान उम्र निवासी 09 हीना पैलेस खजराना इंदौर (म. प्र.) (आरोपी 10वी तक पढ़ा लिखा हे एवं स्क्रैप का कार्य करता हे।) रजिया खान पति अब्दुल रऊफ उम्र निवासी 10 सम्राट नगर खजराना इंदौर (म. प्र.) (आरोपिया अनपढ़ होकर, ग्रहणी का कार्य करती हे।) को गिरफ्तार किया । विदित रहे कि रज़िया बी खजराना के अहमद नगर की कुख्यात जालसाज भूमाफिया है और उसने कई प्लॉटों के फर्जी दस्तावेज बना कर प्लॉट पर कब्जे कर रखे हैं ।

उल्लेखनीय है कि रज़िया का पति रऊफ पूर्व में नगर निगम का टैंकर ड्राइवर था उस समय तक रजिया का परिवार किराए के मकान में रहता था बाद में रज़िया के पुत्र इक़बाल ने शहर के कुख्यात अपराधी की बहन से प्रेमविवाह कर लिया जिसके बाद उक्त अपराधी परिवार की धौंस दिखा कर रज़िया बी के खजराना के प्लॉट के फर्जी पेपर बना कर कब्जा और हेरा फेरी का काम शुरू कर दिया । रज़िया बी की खजराना के कई आपराधिक तत्वों से भी संबंध है रज़िया बी और उससे जुड़े अपराधिक तत्व फर्जी दस्तावेज बना कर एहमद नगर के प्लॉट पर कब्जा कर लेते हैं । कब्जे के बाद या फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्लॉट बेच दिया जाता है या फिर मोटी रकम ले प्लॉट पर कब्जा छोड़ा जाता है । खजराना थाना के भी रज़िया बी के नाम की कई शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन थाने के कुछ दलालों और पुलिस कर्मियों से भी रज़िया बी के संबंध होने की वजह से हर बार शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती थी । इस मामले में भी रज़िया बी और इमरोज के साथ एक भूमाफिया भी शामिल था जिसका नाम आरोपियों में शामिल नहीं है । उक्त मामले में भी रज़िया बी ने मामला रफा दफा करवाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन शिकायत मिलने पर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन 2 , कुमार प्रतीक, अति पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मंडलोई द्वारा इंदौर शहर में कूट रचित दस्तावेज के आधार पर प्लाटों की खरीदी बिक्री करने वालों आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी खजराना मनोज सिंह सेंधव को दिए गए थे इसी अनुक्रम मे आरोपीगण की धरपकड़ तथा प्रकरण के अनुसंधान हेतु तत्परता से एक विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपीगण की तलाश कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपीगण से प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर इनके साथी अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हे। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. संदीप पटेल, घनश्याम मिश्रा प्रआर. पंकज सांवरिया, नरेश चौहान आर. जबर सिंह धाकड़, शुभम सिंह एवं प्रदीप सूर्यवंशी इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।


