More

    क्रिकेट के मैदान से परे इंसानियत की मिसाल, IPL टीम ने बढ़ाया मदद का हाथ

    नई दिल्ली: उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश ने उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर तक तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी मानसून की भीषण मार देखने को मिली है. पंजाब में तो स्थिति इतनी बुरी हो गई है कि कई गांव अलग-अलग नदियों की बाढ़ में डूब गए हैं. ऐसे में पंजाब की मदद के लिए लगातार गुहार लगाई जा रही है और इस हालात में इस राज्य से जुड़ी IPL फ्रेंचाइजी ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. पंजाब किंग्स ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करीब 34 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया. साथ ही क्राउड फंडिंग के जरिए भी रकम जुटाने का अभियान शुरू किया है.

    बाढ़ राहत के लिए पंजाब किंग्स का दान
    पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और बताया कि वो प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए मशहूर हेमकुंड फाउंडेशन और RTI के साथ हाथ मिला रही है. फ्रेंचाइजी ने बताया कि राहत कार्यों को ज्यादा से ज्यादा फैलाने के लिए उसने इन दोनों संगठनों के साथ मिलकर ‘टुगेदर फॉर पंजाब’ अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए पंजाब किंग्स ने खुद सबसे पहले 33.8 लाख रुपये का दान इन संगठनों को देने का ऐलान किया.

    पंजाब के कई गांव और शहरों में बाढ़ के कारण हालात बेहद खराब हैं और लोगों के साथ ही मवेशियों को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. हजारों एकड़ में खेत भी पूरी तरह डूब गए हैं. ऐसे वक्त में पंजाब किंग्स ने ये अभियान शुरू किया है. फ्रेंचाइजी ने बताया कि इस फंड के जरिए रेस्क्यू बोट खरीदी जाएंगी, जिसका इस्तेमाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने और मेडिकल एमरजेंसी के मामलों में काम आएंगी. इसके अलावा जरूरत के सामान और साफ पानी भी प्रभावित लोगों को तक पहुंचाने में ये फंड इस्तेमाल होगा.

    क्राउड फंडिंग से भी मदद की कोशिश
    इसके अलावा पंजाब किंग्स ने एक ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान भी शुरू किया है, जिसके जरिए फ्रेंचाइजी ने 15 सितंबर तक 2 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. टीम ने बताया कि ये फंड ‘ग्लोबल सिख चैरिटी’ को दिया जाएगा, जो इसका इस्तेमाल बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए करेगी. पंजाब किंग्स ने अपने फैंस और आम लोगों से इस ऑनलाइन फंडिंग में दान करने की अपील की है ताकि आपदा की इस स्थिति में प्रदेश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहायता पहुंचाई जा सके.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here