More

    शिल्पा शेट्टी ने ‘मेहर’ की टीम को दी शुभकामनाएँ, वीडियो हुआ वायरल

    मुंबई: राज कुंद्रा ने साल 2023 में फिल्म 'यूटी69' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। आज उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस खास मौके पर शिल्पा ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया और पूरी 'मेहर' की टीम को शुभकामनाएं भी दीं।

    शिल्पा का पोस्ट
    शिल्पा ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर राज कुंद्रा के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा कहती हैं, 'पहला ऑटोग्राफ। अभी तक सिर्फ चेक पर लेती थी मैं।" शिल्पा ने इस शानदार वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मेरे सदाबहार हीरो (राज कुंद्रा) का पहला ऑटोग्राफ। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे आप पर और मेहर में आपके ईमानदार अभिनय पर बहुत गर्व है। यह फिल्म आपको अपार सफलता दिलाए। एक नई शुरुआत की दहलीज पर, आपको और मेहर की पूरी टीम को आज रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। रब मेहर करे।'

    शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बारे में
    शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने फरवरी 2009 में सगाई की और 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली। 21 मई 2012 को उनके बेटे का जन्म हुआ। 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए उनकी एक बेटी हुई। शिल्पा अक्सर अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर देती हैं।

    फिल्म 'मेहर' के बारे में
    'मेहर' एक भावुक कहानी है, जो पंजाब के एक व्यक्ति करमजीत की जिंदगी पर आधारित है। वह एक पिता, पति और बेटे के रूप में अपनी खोई इज्जत वापस पाने के लिए संघर्ष करता है। जिंदगी ने उसे तोड़ा, लेकिन वह अपने परिवार के लिए अपनी ताकत और हिम्मत से फिर उठ खड़ा होता है। फिल्म 'मेहर' में राज कुंद्रा के अलावा मुख्य भूमिका में गीता बसरा हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में मास्टर अगमवीर सिंह, बनिंदर बनी, सविता भट्टी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तरसेम पॉल और कुलवीर सोनी भी अहम भूमिका में हैं।
     
    शिल्पा शेट्टी का करियर
    शिल्पा को आखिरी बार फिल्म 'सुखी' में देखा गया था, जिसका निर्देशन सोनल जोशी ने किया। शिल्पा अब कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म 'केडी: द डेविल' में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है। इस फिल्म में ध्रुव सरजा, संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here