More

    मुंबई में शरद पवार और गौतम अडानी की गुपचुप मुलाक़ात ने बढ़ाई सियासी हलचल, उपराष्ट्रपति चुनाव पर ‘बड़े खेल’ की अटकलें तेज़

    मुंबई: उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले मुंबई में शरद पवार और उद्योगपति शरद पवार की मुलाकात से राजनीति गरमा गई है। दोनों के बीच गुरुवार को मुंबई में मुलाकात हुई। अडानी पवार के सिल्वर ओक आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच की बातचीत का यूं तो आधिकारिक ब्योरा सामने नहीं आया है लेकिन देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के चुनाव से पहले मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। शरद पवार से पहले भी गौतम अडानी मिल चुके हैं। ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दोनों के बीच उपराष्ट्रपति चुनाव के एजेंडे को लेकर बात हुई या फिर यह निजी मुलाकात थी।

    क्या रोचक होगा एकतरफा मुकबला?
    उपराष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला एकतरफा है लेकिन इंडिया अलायंस के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी इसे रोचक बनाने में जुटे हैं। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत आंकड़ों में साफ दिख रही है। एनडीए के पास 391 के आंकड़े से 39 अधिक वोट हैं। तो वहीं बी सुदर्शन रेड्डी को अगर जीत हासिल करने है तो उनके लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि उन्हें इंडिया गठबंधन के पूरे वोटों के साथ 79 और वोट चाहिए। ऐसे में मुकाबला एकतरफा ही माना जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि दोनों के बीच उपराष्ट्रपति चुनाव के एजेंडे पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक़ उपराष्ट्रपति चुनाव के एजेंडे पर चर्चा की अटकलें हैं। उपराष्ट्रपति के चुनाव में पवार ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया है। लोकसभा में पवार के 8 सांसद हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी उपराष्ट्रपति के चुनाव में बड़ी जीत चाहती है, ताकि वह कांग्रेस के अगुवाई वाली विपक्ष को बैकफुट पर धकेल सके।

    फडणवीस ने पवार से मांगा था समर्थन
    उपराष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में बनी एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। राधाकृष्णन को समर्थन देने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पवार को कॉल किया था। इसके बाद एनसीपी (SP) चीफ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। बी सुदर्शन रेड्डी ने महाराष्ट्र दौरे में शरद पवार से मुलाकात भी की थी। यह पहला मौका नहीं है, जब अदाणी ने पवार से मुलाकात की है। साल 2023 में उन्होंने अदाणी के गुजरात में मुलाकात की थी। तब सियासत में पारा एकाएक चढ़ गया था। पवार ने फिर मुलाकात पर सफाई भी दी थी। पवार जहां गाैतम अडानी को मित्र बताते हैं तो वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गौतम अदाणी के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं। इंडिया गठबंधन में रहते हुए अडानी के साथ अपने अच्छे रिश्ते हैं। यह भी शरद पवार की कूटनीति का हिस्सा है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here