More

    मोबाइल के झगड़े ने बदल डाली ज़िंदगी – पत्नी की हरकत से टूटी पति की टांग, पुलिस के पास पहुँची शिकायत

    ग्वालियरः जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जिद ने शादीशुदा रिश्ते की नींव को हिलाकर रख दिया। गुस्से में पत्नी ने पति के साथ मारपीट कर उसे छत से नीचे धक्का दे दिया। इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला ग्वालियर के चार शहर का नाका इलाके का है। पुलिस के मुताबिक टीकमगढ़ निवासी 22 वर्षीय शिवम वंशकार की शादी दो साल पहले झांसी निवासी साधना से हुई थी। शादी के बाद दोनों ग्वालियर में रह रहे थे। शिवम प्राइवेट जॉब करता है। बताया जा रहा है कि साधना लंबे समय से नया मोबाइल फोन दिलाने की जिद कर रही थी। बुधवार को भी उसने पति से नया मोबाइल खरीदकर देने की बात कही। इस पर शिवम ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मोबाइल बाद में दिलाने की बात कही। इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया

    मोबाइल के लिए पति को छत से धक्का
    विवाद इतना बढ़ा कि साधना ने गुस्से में पहले पति को गालियां दीं। फिर उसके साथ मारपीट कर दी। इतने पर भी मन नहीं भरा तो छत से धक्का दे दिया। गनीमत रही कि छत से नीचे गिरने के कारण शिवम की मौत नहीं हुई। हालांकि उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। घायल शिवम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवम ने पुलिस को यह भी बताया कि साधना ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद शिवम ने ग्वालियर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीएसपी रोबिन जैन के निर्देशन में की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here