More

    अखिल विश्व गायत्री परिवार की राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा – अलवर जिले में चौथे दिन भी जारी

    अखिल विश्व गायत्री परिवार की राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा अलवर जिले में चौथे दिन भी अनवरत जारी रही। दीप यज्ञ, नशा मुक्ति शपथ और आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों से लोग हुए प्रेरित।

    अखिल विश्व गायत्री परिवार की राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा – जिले में चौथे दिन भी अनवरत जारी

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा जिले में लगातार चौथे दिन भी अनवरत रूप से जारी रही। इस यात्रा ने जिले के हर वर्ग, विशेषकर युवाओं और महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों और उनकी शिक्षाओं से पूरा जिला लाभान्वित होता दिखाई दे रहा है।

    यात्रा का उद्देश्य समाज में नैतिकता, संयम, नशा मुक्ति और संस्कारों के महत्व को स्थापित करना है। परिवर्जक जितेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम आत्म समीक्षा, आत्म सुधार, आत्म निर्माण और आत्म विकास की ओर अग्रसर हों। उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति समय संयम, अर्थ संयम, विचार संयम और इंद्रिय संयम को अपने जीवन में उतार लेगा, तभी उसमें देवत्व का उदय होगा और धरती पर स्वर्ग की अनुभूति संभव होगी।

    मंडी किशनगढ़ से नए गांव तक दीप यज्ञ

    बुधवार को ज्योति कलश यात्रा मंडी किशनगढ़ से शुरू होकर जाट का महुन्द, गोठड़ा, गहनकर होते हुए नए गांव पहुंची। यहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने दीप यज्ञ का आयोजन किया और बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं ने इसमें भाग लिया।

    महिलाओं ने विशेष रूप से बलि वैश यज्ञ किया, जबकि युवाओं ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जागरूक और संगठित करने का कार्य कर रहे हैं।

    ग्रामवासियों और प्रतिनिधियों ने जताया आभार

    इस अवसर पर उपस्थित सरपंच प्रकाश चंद सांवरिया, जिला समन्वयक रामकिशन मीणा, राजेंद्र यादव, विकास यादव, प्रेम कुमार सांवरिया, रमेश चंद शर्मा, हीरालाल यादव, मोतीलाल गुप्ता, धनीराम यादव, वेद प्रकाश जी एवं पपीता यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। सभी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस यात्रा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।

    कल जाएगी कई ग्रामों में

    यात्रा के संयोजकों ने जानकारी दी कि कल यह यात्रा जिले के बीबी रानी, एक रोटियां, पालपुर, गुण सार, फतेहाबाद, पाटन, अहीर, नांगल और सालिया तक पहुंचेगी। इन स्थानों पर भी दीप यज्ञ, सत्संग और नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम होंगे।

    आत्मविकास और सामाजिक उत्थान का संदेश

    ज्योति कलश यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है बल्कि यह सामाजिक सुधार आंदोलन का स्वरूप ले चुकी है। इसमें विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और समाजहित के लिए कार्य करने का संदेश दिया जा रहा है। महिलाओं को परिवार और समाज में अपनी सशक्त भूमिका के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

    यात्रा के आयोजकों का कहना है कि आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा दिया गया “युग निर्माण” का संदेश आज पहले से अधिक प्रासंगिक है। यदि समाज का हर व्यक्ति आत्मचिंतन और आत्मसंयम को अपनाए तो सामाजिक बुराइयों का अंत संभव है।

    अखिल विश्व गायत्री परिवार की यह यात्रा जिलेभर में सामाजिक जागरूकता की लहर पैदा कर रही है। ग्रामीण इलाकों में मिल रहे जबरदस्त समर्थन से यह स्पष्ट है कि लोग अब परिवर्तन के लिए तैयार हैं। आने वाले दिनों में यह यात्रा और भी कई गांवों में पहुंचेगी और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here