More

    भारत के गोल्ड भंडार में बढ़ोतरी, विदेशी पूंजी ने लगाया निवेश का तड़का; पाकिस्तान की हालत बदतर

    व्यापार: ट्रंप टैरिफ के चलते बने ग्लोबल टेंशन के माहौल में भी भारत के लिए खुशखबरी आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अगस्त को समाप्त हुए हप्ते में 3.51 अरब डॉलर बढ़ गया. सप्ताह के अंत में फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 694.23 अरब डॉलर हो गया. 29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सोने के भंडार में भी इजाफा हुआ है. वहीं, बीते हफ्ते पाकिस्तान के भी रिजर्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.39 अरब डॉलर घटकर 690.72 अरब डॉलर रह गया था. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 29 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक, फॉरेन करेंसी असेट्स 1.69 अरब डॉलर बढ़कर 583.94 अरब डॉलर हो गयी.

    गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी
    डॉलर के हिसाब से, फॉरेन करेंसी असेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसी नॉन-यूएस करेंसीज की वैल्यू बढ़ने-घटने का असर भी शामिल होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि हफ्ते के दौरान गोल्ड रिजर्व का वैल्यू 1.77 अरब डॉलर बढ़कर 86.77 अरब डॉलर हो गई. सेंट्रल बैंक ने बताया कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 40 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.77 अरब डॉलर हो गया. सेंट्रल बैंक के डेटा के मुताबिक, इस हफ्ते IMF के पास इंडिया का रिजर्व भी 18 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.75 अरब डॉलर हो गया.

    पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व
    स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के विदेशी मुद्रा भंडार में 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. एसबीपी ने एक बयान में कहा कि 29 अगस्त को समाप्त सप्ताह में एसबीपी का विदेशी मुद्रा भंडार 14.30 मिलियन अमेरिकी डॉलर था. बयान में कहा गया कि वाणिज्यिक बैंकों के पास शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार 5.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया. एसबीपी ने बताया कि इससे देश का कुल तरल विदेशी भंडार 19.65 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here