More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर के कॉमर्स कॉलेज में 15 फीट का अजगर घुसा, परीक्षा...

    अलवर के कॉमर्स कॉलेज में 15 फीट का अजगर घुसा, परीक्षा केंद्र में मचा हड़कंप

    सीनियर टीचर भर्ती का केंद्र भी है कॉमर्स कॉलेज

    मिशनसच न्यूज,  अलवर। शहर के कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 15 फीट लंबा अजगर अचानक कॉलेज परिसर में आ पहुँचा। यह कॉलेज मंगलवार को चल रही सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का केंद्र भी था।

    जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए पहुँचे अभ्यर्थी कॉलेज परिसर में बने बेंचों पर बैठे हुए थे। तभी एक परीक्षार्थी की नज़र बेंच के नीचे पड़ी, जहां एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे पड़ा हुआ था। जैसे ही अभ्यर्थी ने इसे देखा, वह घबराकर चीखते हुए भाग खड़ा हुआ। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और परीक्षार्थी इधर-उधर भागने लगे।

    घटना की सूचना तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर अजगर को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित काबू में लिया गया। बाद में वनकर्मियों ने उसे रेस्क्यू कर जंगल के सुरक्षित इलाके में छोड़ दिया।

    इस दौरान कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल बना रहा। कई अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से पहले तक डर के साये में दिखाई दिए। कॉलेज स्टाफ भी मौके पर स्थिति संभालने में जुटा रहा।

    राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई हादसा नहीं हुआ और परीक्षा की प्रक्रिया भी थोड़ी देर रुकने के बाद सामान्य रूप से संपन्न हो गई।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात के मौसम में अक्सर सरीसृप शहर के रिहायशी और सार्वजनिक इलाकों में निकल आते हैं। हालांकि, इतना बड़ा अजगर कॉलेज जैसे संवेदनशील स्थल पर आ जाना सभी के लिए हैरानी का विषय रहा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here