More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सम्मेलन, हस्ताक्षर अभियान भी शुरू

    बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सम्मेलन, हस्ताक्षर अभियान भी शुरू

    बिलासपुर/रायपुर। कांग्रेस की ओर से सोमवार को बिलासपुर में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। उन्होंने सभा को लेकर जानकारी दी और साथ ही भूपेश बघेल को पीसीसी चीफ बनाने की मांग तथा रविंद्र चौबे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने ठोस तथ्य पेश किए हैं। निर्वाचन आयोग ने कानून बदलकर वोटर लिस्ट देने से इनकार किया, जिससे स्पष्ट है कि गड़बड़ी हुई है। इस पर कांग्रेस आगे भी खुलासा करेगी और जनता को बताएगी कि किस तरह वोट चोरी हो रही है। पायलट ने कहा कि बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के बाद हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

    भूपेश बघेल को PCC बनाने की मांग पर जवाब

    भूपेश बघेल को पीसीसी बनाने की मांग पर पायलट ने कहा— “कांग्रेस चुनाव लड़ती है तो पार्टी लड़ती है, कोई व्यक्ति विशेष नहीं। सभी को जिम्मेदारी दी जाती है और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। डबल इंजन की सरकार केवल धुआं फेंक रही है, जनता की परेशानियों का समाधान नहीं कर रही।”

    महंत और बीजेपी पर तंज

    नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर पायलट ने कहा कि बीजेपी ने मार्गदर्शन मंडल तो बना दिया, लेकिन जिन नेताओं ने पार्टी बनाई, वे आज कहां हैं? कांग्रेस विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभा रही है और जहां सरकार है वहां जनता के लिए काम कर रही है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस अनुशासित पार्टी है।

    यूनिफाइड कमांड की बैठक पर सवाल

    यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मंच का राजनीतिक फायदा उठाती है। ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाता है लेकिन पारदर्शिता नहीं होती। काम कैसे हो रहा है, यह जनता को पता नहीं चलता।

    उपराष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी

    उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर पायलट ने कहा— “देश की जनता अब तक नहीं समझ पाई कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने अचानक पद क्यों छोड़ा। धनखड़ साहब दबंग नेता हैं, लेकिन उनकी चुप्पी सवाल खड़े करती है। सच्चाई कभी न कभी सामने जरूर आएगी। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रत्याशी को अच्छा समर्थन मिलेगा।”

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here