More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर में दो स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी , AXIS बैंक मैनेजर और...

    अलवर में दो स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी , AXIS बैंक मैनेजर और ICICI बैंक कर्मचारी बने शिकार, CCTV में कैद आरोपी

    अलवर में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। AXIS बैंक मैनेजर और ICICI बैंक कर्मचारी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं। CCTV में आरोपी कैद, पुलिस जांच में जुटी।

    मिशनसच न्यूज, अलवर। शहर में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं। पीड़ितों में एक AXIS बैंक का मैनेजर है, जबकि दूसरा ICICI बैंक के लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत है। दोनों पीड़ितों ने मंगलवार को थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई। इनमें से एक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र और दूसरी अरावली विहार थाना क्षेत्र में हुई।

    AXIS बैंक के मैनेजर सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह सोमवार को बसंत विहार स्थित गार्डन में एक्टिविटी के लिए गए थे। गार्डन में कुछ लोगों से बातचीत करने में करीब 15 मिनट लग गए। जब वे लौटकर आए तो उनकी 2022 मॉडल स्प्लेंडर प्लस बाइक गायब थी। आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, लेकिन बाइक चोरी की कोई स्पष्ट फुटेज नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया।

    दूसरी घटना अरावली विहार थाना क्षेत्र के स्कीम-8 इलाके में हुई। यहां धर्मपाल यादव, जो ICICI बैंक के पर्सनल लोन और होम लोन डिपार्टमेंट में काम करते हैं, सोमवार शाम को ब्रांच पर आए थे। उन्होंने बताया कि करीब 10 मिनट का काम निपटाकर जैसे ही बाहर निकले, तो देखा कि उनकी 2025 मॉडल स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो चुकी थी।

    धर्मपाल यादव ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। इसमें साफ दिखाई दिया कि दो युवक एक बाइक पर आए। उनमें से एक युवक दूसरी बाइक से उतरकर आया और महज 10 सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर स्प्लेंडर लेकर फरार हो गया। फुटेज देखकर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और मंगलवार को उन्होंने अरावली विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

    दोनों घटनाओं ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की बाइक चोरी होना पुलिस की गश्त और सतर्कता पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। शहरवासी भी अब अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को अब सक्रिय होकर ऐसे गिरोहों पर नकेल कसनी चाहिए जो चंद सेकंड में बाइक चोरी कर लेते हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here