More
    Homeकृषि26 लाख किसानों को मिलेंगे निशुल्क बीज किट

    26 लाख किसानों को मिलेंगे निशुल्क बीज किट

    जयपुर. कृषि विभाग खरीफ फसलों की उपज बढ़ाने के लिए 26 लाख किसानों को बीज मिनीकीटों का वितरण कर रहा है। कृषकों को ज्वार, बाजरा, मूंग, मोठ व मक्का की उन्नत किस्मों के बीज का निशुल्क वितरण किया जाएगा। कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि प्रदेश के 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख को बाजरा, 4 लाख को मूंग और एक—एक लाख कृषकों को ज्वार व मोठ बीज के मिनीकिट वितरित किए जा रहे है।

    उन्होंने बताया कि बाजरा मिनीकिट 1.5 किग्रा का,ज्वार, मोठ व मूंग मिनीकिट 4 किग्रा का और मक्का मिनीकिट 5 किग्रा वजन का है। इनका वितरण अनुसूचित जाति व जनजाति, लघु व सीमान्त और महिला कृषकों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच, एक महिला वार्ड पंच, एक अनुसूचित जाति या जनजाति के वार्ड पंच व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी द्वारा किया जा रहा है। मिनीकिट वितरण कार्यक्रम की जानकरी विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कृषक गोष्ठियों और किसान सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही है।

    कृषि आयुक्त ने बताया कि कृषकों को मिनीकिट का वितरण राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाईन किया जा रहा है। एक पात्र कृषक परिवार को एक बीज मिनीकिट ही वितरित किया जाएगा। कृषकों द्वारा आवेदन करने पर प्राप्त आवेदनों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर कृषकों का चयन किया जा रहा है, जिसका रिकॉर्ड सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक द्वारा रखा जायेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here