More
    Homeदेशलोकसभा अध्यक्ष पद: बिरला एनडीए, कोडिकुनिल सुरेश विपक्ष के उम्मीदवार

    लोकसभा अध्यक्ष पद: बिरला एनडीए, कोडिकुनिल सुरेश विपक्ष के उम्मीदवार

    नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। इसके साथ ही स्पीकर पद को लेकर चुनाव होगा। ओम बिरला एनडीए तो विपक्षी गठबंधन ने कोडिकुनिल सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

    विपक्षी गठबंधन की तरफ से के. सुरेश को लोकसभा स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अच्छी परंपरा तो यह होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए।

    वहीं, वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने की प्रतिबद्धता नहीं जताई। इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है और यदि नरेन्द्र मोदी सरकार इस परंपरा का पालन करती है तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार का समर्थन करेगा।

    26 जून को होगा मतदान

    लोकसभा स्पीकर पद के लिए 26 जून की सुबह 11 बजे मतदान होगा। एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश उम्मीदवार होंगे।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here