More
    Homeराजस्थानकोटापत्रकार अच्छा लिखते रहें, कलम लगातार चलती रहनी चाहिए – आचार्य प्रज्ञा...

    पत्रकार अच्छा लिखते रहें, कलम लगातार चलती रहनी चाहिए – आचार्य प्रज्ञा सागर

    पूज्य प्रज्ञा श्रवण आचार्य श्रीजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में कोटा में जैन पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में “जैनत्व संस्कारों का संरक्षण कैसे” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 

     

    मिशन सच न्यूज़, कोटा। महावीर तपो भूमि उज्जैन के प्रणेता परम पूज्य प्रज्ञा श्रवण आचार्य श्रीजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में प्रज्ञा लोक, महावीर नगर प्रथम, कोटा में जैन पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में “जैनत्व संस्कारों का संरक्षण कैसे” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया (जयपुर) ने की। इस अवसर पर आचार्य श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि पत्रकार अच्छा लिखते रहें, कलम लगातार चलती रहनी चाहिए। समाज और धर्म में कलम चलते रहना और कदम आगे बढ़ते रहना जरूरी है। 

    प्रथम राजा श्रेणिक जैन पत्रकारिता पुरस्कार प्रदीप जैन रायपुर को

    कार्यक्रम के दौरान जैन पत्रकार महासंघ की ओर से प्रथम राजा श्रेणिक जैन पत्रकारिता पुरस्कार झांसी से प्रकाशित दैनिक विश्व परिवार के प्रधान संपादक प्रदीप जैन रायपुर को प्रदान किया गया। उन्हें तिलक, माला, दुपट्टा, ₹25,000 की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

    आचार्य श्री ने इस अवसर पर कहा कि राजा श्रेणिक दुनिया के सबसे बड़े पत्रकार रहे, जिन्होंने भगवान महावीर स्वामी से उनके समोशरण में 60,000 प्रश्न किए थे और जिनका उत्तर जिनवाणी के रूप में आज भी उपलब्ध है। इसलिए उनके नाम से पुरस्कार की परंपरा शुरू की गई है।

    2026 का पुरस्कार शैलेंद्र निशांत गोधा को

    आचार्य श्री ने घोषणा की कि 2026 का राजा श्रेणिक जैन पत्रकारिता पुरस्कार दैनिक समाचार जगत के प्रधान संपादक शैलेंद्र निशांत जैन गोधा को प्रदान किया जाएगा। इस घोषणा का उपस्थित जनसमूह और पत्रकारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए एक करोड़ वृक्षों का संकल्प

    अपने मंगल आशीर्वचन में आचार्य श्री ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उन्होंने एक करोड़ वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। इस अवसर पर उपस्थित 37 भक्तगणों और पत्रकारों से जीवन में 1000 वृक्ष लगाने का संकल्प भी करवाया गया। उन्होंने कहा, हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 1000 वृक्ष लगाने चाहिए, तभी धरती पर पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। मासाहार को ‘भोजन’ न कहकर ‘मांस भक्षण’ कहना चाहिए, ताकि लोग इसकी वास्तविकता समझें और शाकाहार की ओर बढ़ें।

    जैनत्व संस्कारों पर मंथन

    संगोष्ठी में जैन धर्म की प्रभावना, भगवान महावीर का शासन जीवंत बनाए रखने और आने वाली पीढ़ियों में जैनत्व संस्कार स्थापित करने जैसे विषयों पर मंथन हुआ। मुख्य वक्ता राजेंद्र जैन महावीर सनावद ने कहा कि बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा देना और उन्हें साधु-संतों के सान्निध्य में ले जाना जरूरी है। पूर्व विधायक सुनील जैन (सागर) ने महासंघ की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों के हित में आयोजित सम्मेलन और सम्मान समारोह प्रशंसनीय हैं।

    पत्रकारों की भूमिका पर जोर

    आचार्य श्री ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, इसलिए उन्हें सदैव सकारात्मक दिशा में कलम चलानी चाहिए। उन्होंने जैन समाज से अपील की कि अपने बच्चों को स्वाध्याय और धार्मिक मूल्यों से जोड़ें। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन (जयपुर) ने बताया कि महासंघ पत्रकारों के सम्मान और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

    आयोजन और सत्र

    कार्यक्रम का प्रथम सत्र राकेश जैन चपलमन ने संचालित किया, जबकि द्वितीय सत्र का संचालन पारस जैन (पत्रिका) ने किया। द्वितीय सत्र में उषा पाटनी, साधना मदावत और रेखा पंतंगिया (इंदौर) ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। संवाद कार्यक्रम में दिलीप जैन, डॉ. अनिल जैन, महेंद्र बैराठी, संजय बडजात्या, अभिषेक लुहाड़िया, राजा बाबू गोधा, कल्पना (नोएडा), मनीष जैन (उदयपुर), विमल बज, अमित जैन (बांरा), प्रदीप जैन रायपुर सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे।

    स्मारिका प्रकाशन और प्रश्नोत्तर पुस्तक

    महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने महासंघ की स्मारिका प्रकाशन के लिए संपादक मंडल की घोषणा की। इसमें दिलीप जैन (जयपुर) को प्रधान संपादक, राजेंद्र जैन महावीर सनावद और महेंद्र बैराठी (जयपुर) को संपादक तथा सुनील जैन संचय (ललितपुर) को सह-संपादक नियुक्त किया गया।

    आचार्य श्री ने तृतीय सत्र में उपस्थित पत्रकारों से लिखित रूप में 6-6 प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर वे स्वयं देंगे। इन प्रश्न-उत्तर को पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर आगामी अधिवेशन में विमोचन किया जाएगा।

    व्यापक सहभागिता

    इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से अनेक वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, समाजसेवी और जैन समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। बलवंत राज मेहता (जयपुर), मुकेश जैन, मनीष जैन विद्यार्थी, डॉ. अनिल जैन (जयपुर), दीपक गोधा, सचिन कासलीवाल (उज्जैन), कमलेश जैन (सागर), सपना जैन (सागर), अनुपमा जैन (सनावद), शशांक संघी, मनोज जैन (आदीनाथ मीडिया) सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here