ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ महाराज के अष्टम पुण्य स्मृति दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन
मिशन सच न्यूज़, तिजारा। तिजारा विधानसभा क्षेत्र के बाबा बलदेव दास मंदिर, राबड़का (टपूकड़ा) में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर व भंडारे का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ महाराज के अष्टम पुण्य स्मृति दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखा गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व तिजारा विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महंत बालक नाथ योगी जी ने किया। उन्होंने बताया कि सुबह हवन व पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद कन्या पूजन और प्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें 15 हजार से अधिक साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रक्तदान शिविर में युवाओं और सामाजिक संगठनों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। शिविर में 762 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित हुआ। रक्तवीरों और सहयोगी संस्थाओं को मठ अस्थल बोहर (रोहतक) की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर महंत बालक नाथ योगी जी ने सम्मानित किया।
महंत बालक नाथ योगी ने कहा—जीवन वही है जो दूसरों के काम आए। संत समाज का योगदान सदैव राष्ट्र और लोक कल्याण में रहा है। ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ का जीवन भी इन्हीं आदर्शों का प्रतीक रहा। हमें अधिक से अधिक रक्तदान और समाजहित कार्यों में भाग लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनकल्याण के माध्यम से राष्ट्र और विश्व को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, साधु-संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।