More
    Homeमनोरंजनपिता के गानों का इस्तेमाल और पारिवारिक कलह, अमाल ने खोले मलिक...

    पिता के गानों का इस्तेमाल और पारिवारिक कलह, अमाल ने खोले मलिक परिवार के राज

    मुंबई: 'बिग बॉस 19' अपने चौथे हफ्ते में है और कंटेस्टेंट्स हर सीजन की ही तरह अपनी निजी जिंदगी को लेकर शो में कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने भी अपने परिवार को लेकर एक बात कही है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। 

    अमाल ने परिवार का खोला राज
    सलमान खान के इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बाद से ही अमाल न सिर्फ अपनी गेम स्ट्रेटेजी बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने शो के दौरान कुछ ऐसे राज खोले, जिसने सभी को चौंका दिया। अमाल ने खुलकर बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक ने किस तरह उनकी मां के साथ उनके जन्म से पहले ही बुरा बर्ताव किया और किस तरह उनके परिवार ने कई उतार-चढ़ाव देखे।

    मां की पीड़ा का किस्सा
    शो में कंटेस्टेंट बसीर अली से बातचीत के दौरान अमाल ने अपने बचपन की जड़ों से जुड़ी एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर बसीर भी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां गर्भवती थीं, तब उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्वाइंट परिवार में रहने के कारण उन पर काम का बहुत दबाव रहता था। अमाल ने कहा कि उनकी मां ने कई बार अपमान और तकलीफ सही, यहां तक कि गुस्से में एक बार उन्होंने अलमारी पर हाथ मारकर अपनी पीड़ा जाहिर की थी। अमाल की मानें तो उनकी मां की हिम्मत और संघर्षों की वजह से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

    चाचा अनु मलिक पर भी साधा निशाना
    अमाल ने केवल अपने पिता के बर्ताव पर ही नहीं, बल्कि अपने चाचा और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कई बार उनके पिता को स्टूडियो में बुलाया जाता और उनसे गाने रिकॉर्ड करवाए जाते। लेकिन जब गाने रिलीज होते तो उन पर किसी और का नाम होता। अमाल ने बताया कि एक बार उनके पिता को लगा कि उन्हें एक नया मौका मिला है, लेकिन बाद में पता चला कि वह गाना पहले से बनी फिल्म का हिस्सा था और बस रिकॉर्डिंग का बहाना बनाकर उनका इस्तेमाल किया गया।

    अमाल ने सुनाई संघर्ष की दास्तां
    इस घटना का असर इतना गहरा था कि डब्बू मलिक ने आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए दवाइयां तक लेना शुरू कर दिया। अमाल ने कहा कि अपने पिता को इस स्थिति में देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। परिवार के इन संघर्षों और अन्याय को देखकर ही उन्होंने तय किया कि वो अपने दम पर एक अलग पहचान बनाएंगे।

    अमाल ने दिए कई सुपरहिट गाने
    बचपन से ही संगीत के माहौल में पले-बढ़े अमाल ने अपनी मेहनत और हुनर के बल पर इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और एलबम्स में गाने दिए हैं। अमाल के सुपरहिट गानों में फिल्म एमएस धोनी का 'जब तक', फिल्म कपूर एंड सन्स का 'कर गई चुल' जैसे गाने शामिल हैं। फिलहाल अमाल घर के अंदर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here