More
    Homeराज्ययूपीलखनऊ में फिर दर्दनाक हादसा, 7 साल का बच्चा कैनाल में बहा;...

    लखनऊ में फिर दर्दनाक हादसा, 7 साल का बच्चा कैनाल में बहा; सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली”

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नाले मौत का कारण बन रहा है। हुसैनगंज इलाके में किला चौकी रामलीला मैदान के पास बुधवार शाम खेलते वक्त सात साल का बच्चा हैदर कैनाल में गिर गया। पानी में छटपटा रहे मासूम को बचाने के लिए उसके चाचा व एक अन्य शख्स नाले में कूदे, लेकिन तेज बहाव के कारण बच्चा कुछ ही देर में नजरों से ओझल हो गया। देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका था। इस सीजन में तेज बारिश के दौरान बहने-डूबने का यह चौथा हादसा है। जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के रुदौली निवासी नन्हा किला चौकी के पास रामलीला मैदान में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते है। कबाड़ का काम करने वाले नन्हा ने बताया कि उनका बेटा वीर (7) बुधवार शाम छह बजे आसपास के बच्चों संग खेल रहा था। अचानक पैर फिसलने से वीर नाले में गिर गया। बाकी बच्चे शोर मचाने लगे। चीख-पुकार सुनकर चाचा मनोज और एक अन्य युवक वीर को बचाने के लिए नाले में कूद गए। नाले में कूदे युवक ने वीर का हाथ तो पकड़ लिया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह खुद डूबने लगा। ऐसे में हाथ छूट गया और वीर नजरों से ओझल हो गया।

    किनारों पर रेलिंग होती तो हैदर कैनाल में न गिरता वीर

    हुसैनगंज में किला चौकी रामलीला मैदान के पास बुधवार शाम खेलते वक्त सात साल का बच्चा हैदर कैनाल में गिर गया। बच्चे को बचाने उसके चाचा समेत दो लोग नाले में कूदे, लेकिन तेज बहाव के कारण बच्चा कुछ देर में नजरों से ओझल हो गया। स्थानीय लोगों और पार्षद का कहना है कि नाले किनारे रेलिंग नहीं थी। रेलिंग होती तो बच्चा न गिरता।बच्चे के नाले में गिरने की सूचना पर हुसैनगंज थानाध्यक्ष एसआई शिव मंगल सिंह और हजरतगंज फायर स्टेशन से रेस्क्यू टीम पहुंची। टीम ने नाले पर बने एसटीपी पर कांटे से तलाश शुरू की। एसडीआरएफ को भी बुलाया। देर रात तक अलग-अलग लोकेशन पर तलाश चलती रही, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। हैदर कैनाल 70 करीब मीटर चौड़ा है। इसके ऊपर सदर से योजना भवन तक 15 साल पहले एलिवेटेड रोड बनी थी। इसके पास ही रामलीला मैदान है। क्षेत्रीय पार्षद अमित चौधरी का कहना है कि हैदर कैनाल के बगल में एलडीए ने नाला भी बनवाया था, पर रेलिंग नहीं बनवाई। रेलिंग होती तो हादसा न होता।

    बीच-बीच में टूटी है दीवार

    रामलीला मैदान से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग तक शुभमनगर बस्ती भी है। बस्ती और नाले के बीच कई जगह सुरक्षा के लिए दीवार बनी है और रेलिंग भी लगी है, लेकिन कई जगह रेलिंग गायब है और दीवार टूटी है।

    'हमारा सहारा है बचा लो'

    दौरान दादी सावित्रा और नन्हा हाथ जोड़कर उनसे बोले कि वीर वीर के सही सलामत मिलने की उम्मीद में नन्हा और उनका मां छटपटाते रहे। घटना की जानकारी पर मेयर सुषमा खर्कवाल भी नगर निगम अफसरों संग मौके पर पहुंची। इस हमारा सहारा है, उसे बचा लीजिए। नन्हा का वीर के अलावा पांच साल का बेटा शिवा भी है। नन्हा ने बताया कि पत्नी रेनू तीन माह पहले छोड़ कर चली गई। रेनू के जाने के बाद दादी सावित्रा ही दोनों बच्चों की देखरेख करती थी।

    पहले भी हुए हादसे

    12 जुलाई 2025: ठाकुरगंज मंजू टंडन ढाल के पास नाले में गिरकर पेंटर की मौत
    3 अगस्त 2025: सर्वोदय नगर में रिजवान उर्फ रिजु की मौत
    2 सितंबर 2025: फैजुल्लागंज में नाले में गिरकर चौकीदार की मौत।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here